ICF Recruitment 2025: वंदे भारत बनाने वाली सरकारी फैक्ट्री में नौकरी पाने का मौका, 10वीं पास करें आवेदन

ICF Recruitment 2025: रेल कोच बनाने वाली कंपनी ICF ने 1010 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ICF भर्ती 2025 उन युवाओं के लिए शानदार मौका है जो 10वीं के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, फीस और सैलरी से जुड़ी सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

By Ravi Mallick | August 3, 2025 12:21 PM
an image

ICF Recruitment 2025: दसवीं के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. रेल कोच बनाने वाली कंपनी ICF (Integral Coach Factory) में बंपर वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1010 खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- pb.icf.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, फीस, योग्यता और सैलरी की डिटेल्स यहां देख सकते हैं.

ICF Recruitment 2025: इन तारीखों का रखें ध्यान

आईसीएफ की तरफ से निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 11 अगस्त 2025 तक का समय दिया गया है. हालांकि, इसके लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख नहीं घोषित हुई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

ICF Recruitment 2025: इन स्टेप्स से करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज Apply सेक्शन में जाएं.
  • इसके बाद Engagement of Apprentice के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब Fill The Online Application के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मांगी गई डिटेल्स से आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

ICF Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

Application Fees: आवेदन के लिए फीस

इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया फीस जमा होने के बाद ही पूरी होगी. इसमें जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है. वहीं, एससी-एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए फ्री में आवेदन करने का विकल्प दिया गया है. एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.

ICF Recruitment Eligibility and Age: योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में ज्यादातर पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसमें MLT रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी में आवेदन करने वालों के पास 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा संबंधित पोस्ट के लिए ITI Certificate होना चाहिए. वहीं, उम्र की बात करें तो इसमें इसमें 15 साल से 24 साल के बीच वाले आवेदन कर सकते हैं. उम्र की गणना 11 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 7666 LT ग्रेड टीचर की भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version