बिना अनुभव भी IIT में मिलेगा काम और स्टाइपेंड, जानिए कैसे करें आवेदन
IIT खड़गपुर ने लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस से जुड़े युवाओं के लिए प्रोफेशनल ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 22,000 रुपये स्टाइपेंड के साथ आवेदन कर सकते हैं.222 जानिए योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन का तरीका आसान भाषा में.
By Pushpanjali | June 19, 2025 8:57 AM
IIT Kharagpur Recruitment 2025: देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में शामिल IIT खड़गपुर में काम करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. संस्थान ने प्रोफेशनल ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 22,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में पढ़ाई की है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी erp.iitkgp.ac.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवार के पास B.Lib.I.Sc और M.Lib.I.Sc दोनों डिग्रियां प्रथम श्रेणी में होनी चाहिए.
आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है.
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
चयन मेरिट आधार पर किया जाएगा.
इसके बाद दस्तावेजों की जांच (Document Verification) की प्रक्रिया होगी.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
चयनित ट्रेनी को ₹22,000 प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा.