Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना में बंपर बहाली, सैलरी 1.2 लाख, तुरंत कर लें अप्लाई

Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना ने रिमाउंट एंड वेटनरी कोर में ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है. बीवीएससी डिग्रीधारी युवा 26 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 1.20 लाख रुपये तक सैलरी और अन्य भत्ते मिलेंगे.

By Pushpanjali | May 10, 2025 5:23 PM
an image

Indian Army Recruitment 2025: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के बीच भारतीय सेना ने रिमाउंट एंड वेटनरी कोर (RVC) में नई भर्तियां निकाली हैं. सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत ऑफिसर पदों के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 26 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है जो सेना में ऑफिसर रैंक पर शामिल होकर देश सेवा करना चाहते हैं. RVC में यह मौका पशु चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े योग्य उम्मीदवारों को दिया जा रहा है. सेना के इस कोर में जानवरों की देखभाल और उनके स्वास्थ्य प्रबंधन की जिम्मेदारी होती है.

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. इस बीच भारतीय सेना ने एक ओर जहां सीमा पर अपनी ताकत दिखाई है, वहीं युवाओं को सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका भी दिया है.

क्या है योग्यता ?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से वेटरनरी साइंस में स्नातक डिग्री (B.V.Sc या B.V.Sc & AH) होना अनिवार्य है. भारतीय नागरिकों के अलावा नेपाली नागरिक भी आवेदन के पात्र हैं. इसके साथ ही वे लोग भी आवेदन कर सकते हैं जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या, युगांडा, तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, जाईरे, इथियोपिया और वियतनाम से स्थायी रूप से भारत में बसने के इरादे से आए हों. हालांकि, ऐसे अभ्यर्थियों के पास भारत सरकार द्वारा जारी वैध पात्रता प्रमाणपत्र होना जरूरी है.

कितनी है आयु सीमा ?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 26 मई 2025 तक 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा.

कैसे करें अप्लाई ?

  • इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
  • फॉर्म को सही ढंग से भरें और मांगे गए डाक्युमेंट्स अटैच करें.
  • भरे हुए फॉर्म को साधारण डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए नीचे दिए गए पते पर भेजें: महानिदेशालय रिमाउंट पशु चिकित्सा सेवा (RVC-1)
    क्यूएमजी शाखा, एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (सेना)
    पश्चिम ब्लॉक 3, ग्राउंड फ्लोर, विंग-4
    आर.के.पुरम, नई दिल्ली – 110066

कितनी होगी सैलरी ?

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 80 हजार से 1.20 लाख रुपये तक का वेतन मिलेगा. इसमें शामिल हैं:

  • लेवल-10बी वेतन मैट्रिक्स के तहत 61,300 रुपये का मूल वेतन
  • 15,500 रुपये सैन्य सेवा वेतन (MSP)
  • इसके अलावा किट रखरखाव भत्ता (KMA), महंगाई भत्ता (DA) और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.

Also Read: Operation Sindoor: तीन दोस्तों ने लिखी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की स्क्रिप्ट, 1984 NDA बैच में थें एकसाथ

Also Read: General Knowledge: अगर गिरे परमाणु बम, तो कैसे बचाएं जान? रेडिएशन से बचने के तरीके

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version