Home Guard Bharti 2025: अगर आप झारखंड में रहते हैं और कम पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. झारखंड पुलिस ने 1,614 होमगार्ड की पोस्ट पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती 15 जून 2025 से शुरू होगी और आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट jhpolice.gov.in पर कर सकते हैं. यहां आप Home Guard Bharti 2025 के बारे में विस्तार से जानें.
कितनी वैकेंसी है? (Home Guard Bharti 2025)
इस भर्ती में कुल 1614 पद हैं और इसकी जानकारी इस प्रकार है-
- 1276 सामान्य होम गार्ड
- 169 पुरुष होम गार्ड
- 169 महिला होम गार्ड.
यह भी पढ़ें- Bihar DECE LE 2025: जून में इस दिन होगी परीक्षा, नई तारीख और एडमिट कार्ड सहित पूरी जानकारी यहां
योग्यता और आयुसीमा क्या है? (Home Guard Bharti 2025)
कम से कम 7वीं पास होना जरूरी है (कुछ पदों के लिए 10वीं पास भी मान्य है).
अगर आपके पास कोई तकनीकी कौशल है (जैसे ड्राइविंग, कुकिंग, इलेक्ट्रीशियन आदि), तो आपको अतिरिक्त लाभ मिल सकता है.
- न्यूनतम उम्र: 19 साल
- अधिकतम उम्र: 40 साल (1 जून 2025 तक)
- SC/ST/OBC वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी.
Home Guard Bharti 2025 के लिए फिजिकल एबिलिटी
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
- सामान्य/OBC/EWS:
- हाइट: 162 सेमी
- चेस्ट: 79 सेमी (बिना फुलाए)
- SC/ST:
- हाइट: 157 सेमी
- चेस्ट: 76 सेमी
- महिला उम्मीदवारों के लिए: हाइट चेक की जाएगी.
- अन्य फिजिकल टेस्ट: दौड़: पुरुष: 2 किलोमीटर, महिला: 1.6 किलोमीटर.
- लॉन्ग जंप और हाई जंप भी शामिल होंगे.
Home Guard Bharti 2025 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
- शारीरिक जांच (PET/PST)
- हिंदी लेखन टेस्ट – इसमें आसान निबंध या पत्र लिखना होगा.
- टेक्निकल स्किल टेस्ट – अगर आपने कोई स्किल बताई है तो उसका परीक्षण होगा.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – मार्कशीट, आधार, डोमिसाइल, जाति प्रमाणपत्र आदि चेक होंगे.
Home Guard Bharti 2025 की पोस्ट पर सैलरी कितनी मिलेगी?
भर्ती नोटिफिकेशन में सैलरी का जिक्र नहीं है, लेकिन आमतौर पर होम गार्ड की सैलरी 20,000 से 25,000 रुपये मासिक तक होती है या डेली वेज बेस पर दी जाती है.
Home Guard Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- jhpolice.gov.in पर जाएं.
- “New Registration” पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें.
- लॉगिन करके सभी जानकारी भरें.
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- फीस (अगर लागू हो) भरें.
- आवेदन 15 जून 2025 से शुरू होंगे.
यह भी पढ़ें- NEET PG 2025: नीट पीजी 2025 की Exam City Slip इस दिन, देखें एडमिट कार्ड और परीक्षा की डिटेल
Bihar Bank Job 2025: बिहार में SBI Clerk की बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट को मिलेगी 26730 सैलरी
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक में 6589 पदों पर वैकेंसी, बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी, सैलरी 26000 से ज्यादा
Bihar Sarkari Naukri: BSSC CGL 2025 में इतने पदों पर वैकेंसी, Apply करने की तारीख और योग्यता यहां Detail में
1 लाख पाने का सुनहरा मौका! 1731 पदों के लिए SSC ने जारी भर्ती