Jharkhand Home Guard Vacancy Post Details: वैकेंसी डिटेल्स
वैकेंसी डिटेल्स जिलावार (District Wise Vacancy Details)
कांके
रातु
चाहो
माडर
लापुंग
बुढमू
बेड़ो
नामकुम
अनगढ़ा
सिली
खलारी
नगड़ी
इटकी
राहे
बुडू
सोनाहातु
तमाड़
मांझी ग्रामीण खंड
Home Guard Vacancy Details: पदों का विवरण
ग्रामीण गृह रक्षक- 1276 पद
शहरी गृह रक्षक- 338 पद
झारखंड होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.jharkhand.gov.in है.
Jharkhand Home Guard Vacancy Eligibility: शैक्षणिक योग्यता
ग्रामीण गृह रक्षकों पदों के लिए कैंडिडेट्स न्यूनतम 7वीं पास होना चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी. वहीं शहरी गृह रक्षक के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 10वीं निर्धारित की गई है. साथ ही न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है.
Jharkhand Home Guard Vacancy Physical Requirements: क्या है शरीरिक मापदंड
झारखंड होमगार्ड के लिए केवल वैसे ही कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया जाएगा जो निर्धारित शारीरिक मापदंडों पर खरे उतरें. शारीरिक मापदंडों के अनुसार, पुरुष उमीदवारों के लिए सामान्य, ओबीसी और बीसी वर्ग में लंबाई 162 सेमी और सीना 79 सेमी निर्धारित है, जबकि एससी और एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए लंबाई 157 सेमी और सीना 76 सेमी होना चाहिए. महिला उम्मीदवारों के लिए सभी वर्गों में न्यूनतम लंबाई 148 सेमी होनी चाहिए, जबकि महिला के लिए सीने की माप नहीं है.
यह भी पढ़ें- बदल गई बाबर और औरंगजेब की परिभाषा…नए अंदाज में पढ़ाया जाएगा मुगलों का इतिहास