JSSC Recruitment 2025: इन तारीखों का रखें ध्यान
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के लिए 2 मई 2025 से आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स, को 2 जून 2025 तक का समय मिलेगा. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की आखिरी तारीख 6 जून 2025 है. वहीं, कैंडिडेट्स 8 जून से 10 जून 2025 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
JSSC Scientist Recruitment Application: ऐसे करें आवेदन
- JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर “Application Forms (Apply)” लिंक पर क्लिक करें.
- अब “JSACE-2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- नए कैंडिडेट के रूप में रजिस्ट्रेशन करें.
- लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें.
- आवेदन फीस का भुगतान करें.
- आवेदन फॉर्म जमा करें और उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी होगी. इसमें आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 50 रुपये जमा करने होंगे. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए फीस 100 रुपये निर्धारित है. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.
योग्यता और सैलरी
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MSc की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा फोरेंसिक साइंस की जानकारी वाले भी आवेदन के पात्र है. इस पद पर सेलेक्ट होने वालों को बेसिक सैलरी के तौर पर 9,300 रुपये से 34,800 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इसके अलावा कई सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: UPSC Exam: यूपीएससी की तैयारी! पहले समझ लें रैंकिंग का सिस्टम, तभी मिलेगा IAS-IPS