NASA Jobs: नासा में नौकरी कैसे मिलेगी? सिलेक्शन के बाद करोड़ों की सैलरी

NASA Jobs: नासा में सिर्फ एस्ट्रोनॉट ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक, इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, मैनेजर और कई अन्य पदों पर भी नौकरियां निकलती हैं. नासा में करियर बनाने के लिए STEM फील्ड से डिग्री और तकनीकी अनुभव जरूरी है. आवेदन USAJOBS.gov वेबसाइट के जरिए होता है. एस्ट्रोनॉट्स को 1.26 करोड़ तक सालाना सैलरी मिलती है. जानें नासा में नौकरी की पूरी प्रक्रिया और योग्यता.

By Govind Jee | June 25, 2025 4:43 PM
an image

NASA Jobs in Hindi: अगर आपको अंतरिक्ष और विज्ञान में रुचि है, तो नासा (NASA) में काम करना एक सपना हो सकता है. नासा में काम करने का मतलब है रिसर्च, तकनीक और भविष्य की खोज में शामिल होना. यहां काम करने वालों को शानदार वेतन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने का अनुभव भी मिलता है. हालांकि, यहां नौकरी पाना आसान नहीं है.  इसके लिए मजबूत शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी जानकारी और अनुभव की जरूरत होती है. 

नासा में सिर्फ एस्ट्रोनॉट ही नहीं, और भी हैं कई पद

अक्सर लोग नासा को सिर्फ अंतरिक्ष यात्रियों (एस्ट्रोनॉट्स) से जोड़ते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि यहां हर विभाग के लिए विशेषज्ञों की जरूरत होती है.  नासा में वैज्ञानिक, इंजीनियर, टेक्नीशियन, डेटा साइंटिस्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कंप्यूटर वैज्ञानिक, मैनेजमेंट एक्सपर्ट, एचआर अफसर, पायलट, मिशन विशेषज्ञ, सोशल मीडिया प्रबंधक और यहां तक कि लीगल एक्सपर्ट की भी भर्ती होती है.  यानि कि नासा में टेक्निकल से लेकर प्रशासनिक तक, हर तरह की नौकरियां मौजूद हैं. 

यह भी पढ़ें: Success Story: IIT, IIM नहीं बिहार के इस कॉलेज से शांभवी को मिली Google में जॉब, पैकेज लाखों में

किन योग्यता वाले कैंडिडेट्स को मिलती है प्राथमिकता?

नासा में अधिकतर तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स) क्षेत्र से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या पीएचडी होना जरूरी है. इसके साथ अगर आपके पास इंटर्नशिप, तकनीकी ट्रेनिंग, प्रोजेक्ट या रिसर्च का अनुभव है, तो आपको प्राथमिकता मिलती है. प्रशासनिक और सपोर्टिंग रोल्स के लिए संबंधित फील्ड में अनुभव और स्किल्स देखी जाती हैं. 

पढ़ें: IIMC-JNU की पढ़ाई छोड़ी, गांव में बना डाली अनोखी पाठशाला, जहां बच्चे फिल्म-संगीत से सीखते हैं!

कहां और कैसे करें नासा में आवेदन?

नासा में किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को USAJOBS.gov वेबसाइट पर जाना होगा. यह अमेरिका सरकार की आधिकारिक नौकरी वेबसाइट है.  सबसे पहले यहां अपना अकाउंट बनाएं, प्रोफाइल तैयार करें और रिज्यूमे अपलोड करें.  इस प्लेटफॉर्म पर आप एक साथ पांच रिज्यूमे सेव कर सकते हैं. “Hiring Paths” सेक्शन में जाकर आप नासा से जुड़ी वैकेंसी खोज सकते हैं. जो नौकरी पसंद आए, उसके विवरण को ध्यान से पढ़ें और यदि योग्य हों तो “Apply” बटन पर क्लिक करके आवेदन करें. 

नासा में एस्ट्रोनॉट्स की सैलरी कितनी होती है?

नासा में एस्ट्रोनॉट्स को हर साल करीब $152,000 (लगभग 1.26 करोड़ रुपये) तक की सैलरी मिलती है. इसके अलावा, मिशन पर जाने के दौरान उनकी यात्रा, रहने और खाने-पीने का पूरा खर्च सरकार उठाती है. साथ ही, स्पेस में बिताए हर दिन के लिए उन्हें अलग से पैसे भी दिए जाते हैं. जानकारी के अनुसार, जैसे कि एक एस्ट्रोनॉट अगर 286 दिन अंतरिक्ष में रहता है, तो उसे लगभग $1,430 (करीब 1.18 लाख रुपये) अतिरिक्त भुगतान किया जाता है. 

नासा में करियर बनाना संभव है

नासा में काम करना मुश्किल जरूर है, लेकिन अगर आपके अंदर जुनून, मेहनत और सही दिशा में तैयारी है, तो यह सपना पूरा हो सकता है. जरूरी नहीं कि आप एस्ट्रोनॉट ही बनें, वैज्ञानिक, इंजीनियर, डेटा विशेषज्ञ, मैनेजर या अन्य किसी भूमिका में भी आप नासा की टीम का हिस्सा बन सकते हैं. सही समय पर तैयारी शुरू करें और USAJOBS पर नजर रखें, शायद अगली वैकेंसी आपके लिए ही हो. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version