महत्वपूर्ण तिथियां (Railway Sarkari Naukri 2025)
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 28 जून 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025.
योग्यता और आयु सीमा (Railway Sarkari Naukri 2025)
- Technician Grade-I (Signal): B.Sc, डिप्लोमा या संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ITI
- Technician Grade-III: 10वीं + आईटीआई/ अप्रेंटिसशिप
- Grade-I: 18–36 वर्ष, Grade‑III: 18–33 वर्ष (आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट मिलती है)
पोस्ट की जानकारी (Railway Sarkari Naukri 2025)
कुल मिलाकर 51 श्रेणियों में जोन वाइज रिक्तियां हैं, जिनमें Grade-I में Signal टेक्नीशियन, और Grade‑III में विभिन्न कार्यशाला/Signal ट्रेड शामिल हैं। जैसे:
- Technician Grade-I Signal: 180 पद
- Technician Grade-III: लगभग 6,000 पद.
सैलरी (Railway Sarkari Naukri 2025)
- Technician Grade-I (Signal): 29,200–92,300 (Level 5)
- Technician Grade-III: 19,900–63,200 (Level 2)
चयन प्रक्रिया (Railway Sarkari Naukri 2025)
- CBT परीक्षा (100 प्रश्न, 90 मिनट, -1/3 अंक नेगेटिव मार्किंग)
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल टेस्ट
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन (Railway Sarkari Naukri 2025)
- RRB की आधिकारिक वेबसाइट (rrbapply.gov.in) पर जाएं
- “RRB Technician Notification 2025” लिंक पर क्लिक करें
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें, आवेदन शुल्क: 500 (General/OBC/EWS) या 250 (SC/ST/Female)
- फॉर्म भरें, फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें
- सबमिट करें और प्रिंट आउट रखें आवेदन संख्या के साथ.
नोट- कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले योग्यता, वैकेंसी और सैलरी आदि की डिटेल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें.
यह भी पढ़ें- UGC NET June 2025 City Intimation Slip: यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप यहां चेक करें, Admit Card पर ये अपडेट
यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper
यह भी पढ़ें- Most Expensive Substance: आधा विश्व नहीं जानता पृथ्वी पर सबसे महंगा पदार्थ कौन सा है? जानेगा तो अरबों-खरबों की बातें लगेंगी छोटी!