Rajasthan में RPSC से कौन सी पोस्ट मिलती है? ऐसे सच होता है Sarkari Naukri का सपना

Government Jobs 2025: राजस्थान में RPSC के जरिए हर साल हजारों सरकारी पदों पर भर्ती होती हैं. इसमें RAS, सहायक प्रोफेसर, लेक्चरर, पुलिस कांस्टेबल, जूनियर अकाउंटेंट जैसे पद शामिल हैं. सही तैयारी और जानकारी से लाखों युवाओं का सरकारी नौकरी पाने का सपना RPSC के माध्यम से साकार होता है.

By Shubham | July 12, 2025 1:13 PM
an image

Government Jobs 2025 in Hindi: अगर आप राजस्थान में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो RPSC (Rajasthan Public Service Commission) के बारे में जानकारी करनी होगी. इसी संस्थान के माध्यम से राजस्थान सरकार में सरकारी नौकरियां पाने का रास्ता बनता है. 2025 में भी कई पोस्ट पर भर्तियां की जा रही हैं. अगर आप Assistant Professor, School Lecturer, Research Assistant, Constable और RAS, RPSC सेवा में जाॅब पाना चाहते हैं तो विस्तार से जानकारी करें.

RPSC 2025 भर्तियों की सूची (Government Jobs 2025)

भर्ती कुल पदयोग्यताआवेदन की स्थितिचयन प्रक्रियापरीक्षा तिथि/स्थिति
Assistant Professor भर्ती575PG + NET/SLET/PhDपूरा हो चुका (जनवरी–फरवरी)लिखित परीक्षा + इंटरव्यूअधिसूचना के अनुसार
School Lecturer (1st Grade)2,202BEd + संबंधित विषय में डिग्रीपरीक्षा शेड्यूल जारीप्री + मेन्स23 जून – 4 जुलाई 2025
Research Assistantकुछ पदपोस्ट ग्रेजुएशनआवेदन पूरेलिखित परीक्षा20 जुलाई 2025
RAS (राजस्थान प्रशासनिक सेवा)733ग्रेजुएशनमुख्य परीक्षा हो चुकीप्री + मेन्स + इंटरव्यूमुख्य परीक्षा: 17 जून 2025
Police Constable भर्ती8,500+10वीं/12वीं + फिजिकल टेस्टफिर से शेड्यूललिखित + फिजिकल टेस्ट13-14 सितंबर 2025 (नई तारीख)
Assistant Electrical Inspector9B.Tech (Electrical)अधिसूचना जारीपरीक्षा + दस्तावेज सत्यापनअपडेट जल्द
Deputy Commandant4ग्रेजुएशनअधिसूचना जारीपरीक्षा + इंटरव्यूअपडेट जल्द
Senior Teacher Gr-II (2nd Grade)2,129ग्रेजुएशन + B.Edआवेदन पूर्णलिखित परीक्षानिर्धारित तिथि अनुसार
Junior Accountant5,388BCom / अन्य योग्यताएंअधिसूचना जल्दपरीक्षा + टाइपिंग टेस्टसंभावित तिथि जल्द

यह भी पढ़ें- PM Modi Rozgar Mela 2025: 16वें रोजगार मेले में इतने लोगों को नियुक्ति पत्र, इन विभागों में JOB पोस्टिंग

Government Jobs 2025: RPSC भर्ती कैसे और कब करें?

  • अधिकांश भर्ती rpsc.rajasthan.gov.in पर होती हैं 
  • आवेदन शुरू होने पर सही तिथि और फीस जानकारी वेबसाइट पेज पर देखना चाहिए
  • परीक्षा- प्री, मेन्स और इंटरव्यू के बाद अंतिम चयन होता है.

नोट- राजस्थान में Government Jobs 2025 की जानकारी रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स जाॅब पोस्ट या अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी करें.

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version