RPSC AAE Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग (AAE) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से यानी कि 28 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है.
RPSC AAE Recruitment Eligibility: शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री
- हिंदी (देवनागरी लिपि लिखने के लिए) का ज्ञान हो
- राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान हो
कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर शैक्षणिक योग्यता देख लें.
RPSC AAE Recruitment Age Limit: आयु सीमा
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी. ऐसे कैंडिडेट्स जो 1 जनवरी 2026 के अनुसार, अधिक आयु के होते हैं उन्हें अधिकतम आयु में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को भी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
RPSC AAE Recruitment Application Fees: आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक – 600 रुपये
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के आवेदक- 400 रुपये
- समस्त दिव्यांगजन आवेदक -400 रुपये
RPSC AAE Salary: असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग सैलरी
RPSC की इस भर्ती के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर पे मैट्रिक्स लेवल L-14 के अनुसार सैलरी दी जाएगी यानी कि बेसिक पे करीब 44, 300 रुपये प्रति महीने मिलेंगे. इसी के साथ इस भर्ती के तहत चुने गए कैंडिडेट्स को HRA व अन्य भत्ता भी दिया जाएगा.
RPSC AAE Recruitment: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होमपेज पर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें
- इसके बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें
- कैंडिडेट्स सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अंत में फॉर्म सबमिट करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें
यह भी पढ़ें- RSSB Rajasthan Patwari Exam Date 2025 Out: दो शिफ्ट में होगी पटवारी परीक्षा, यहां देखें शेड्यूल
Bihar Bank Job 2025: बिहार में SBI Clerk की बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट को मिलेगी 26730 सैलरी
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक में 6589 पदों पर वैकेंसी, बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी, सैलरी 26000 से ज्यादा
Bihar Sarkari Naukri: BSSC CGL 2025 में इतने पदों पर वैकेंसी, Apply करने की तारीख और योग्यता यहां Detail में
1 लाख पाने का सुनहरा मौका! 1731 पदों के लिए SSC ने जारी भर्ती