RUHS vacancy 2025: मेडिकल की डिग्री लेकर घूम रहे हैं! राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की भर्ती शुरू, जल्द करें आवेदन

RUHS vacancy 2025: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए चरणों का पालन करके अपना फॉर्म भर सकते हैं.

By Govind Jee | February 16, 2025 12:33 PM
an image

RUHS vacancy 2025: अगर आप मेडिकल की डिग्री लेकर घूम रहे हैं और आपके पास कोई नौकरी नहीं है तो यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए है. बहुत जल्द राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. जो भी उम्मीदवार इस पद पर काम करना चाहते हैं, उन्हें तुरंत इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहिए.

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज तीन साल बाद खाली हुई वैकेंसी को भरने जा रही है. आपको बता दें कि यह वैकेंसी पहले 1,220 पदों के लिए घोषित की गई थी, लेकिन अब पदों की संख्या बढ़ाकर 1,480 कर दी गई है. महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार RUHS की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और ruhsraj.org पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं. बता दें की आवेदन भरने की अंतिम तिथि है 18 फरवरी 2025.

क्या है पात्रता मापदंड और परीक्षा प्रक्रिया

जो भी उम्मीदवार इस आवेदन को भरना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान होना चाहिए और राजस्थान की संस्कृति से अवगत होना चाहिए. वहीं, अगर आयु सीमा की बात करें तो यह 22 से 45 वर्ष के बीच तय की गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.

परीक्षा प्रक्रिया की बात करें तो परीक्षा 4 अप्रैल 2025 से शुरू होगी. परीक्षा संपन्न होने के बाद राजस्थान मेडिकल काउंसिल 5 से 6 अप्रैल 2025 तक दस्तावेजों का सत्यापन कराएगी.

आवेदन शुल्क और वेतन कितना होगा

आपको बता दें कि अगर कोई इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे 5000 रुपये का शुल्क देना होगा. जो उम्मीदवार राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं उनके लिए शुल्क 2500 रुपये निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकता है.

वेतन की बात करें तो इस पद पर चयनित होने के बाद उम्मीदवार को एक वर्ष की प्रोबेशन अवधि के दौरान 39,300 रुपये मासिक वेतन मिलेगा, जिसमें 17,400 रुपये चिकित्सा भत्ता जोड़ने के बाद कुल वेतन 56,700 रुपये प्रति माह होगा.

RUHS vacancy 2025: कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर जाना होगा.
  • दूसरे चरण में अभ्यर्थी को ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • तीसरे चरण में अभ्यर्थी को वेबसाइट पर मांगी गई सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • अंतिम चरण में अभ्यर्थी को फॉर्म जमा करना होगा और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखना होगा.

पढ़ें: SBI YFI Fellowship, एसबीआई में फेलोशिप पाने का मौका, तुरंत करें आवेदन

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version