Sahitya Akademi: अगर आप भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की साहित्य अकादमी में संपादकीय पदों पर काम करना चाहते हैं तो 12 पदों पर भर्ती निकली है

Sahitya Akademi: साहित्य अकादमी में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. साहित्य अकादमी ने असिस्टेंट एडिटर और सब एडिटर समेत कुल 12 पदों पर भर्तियां निकाली हैं.

By Govind Jee | August 20, 2024 10:47 AM
an image

Sahitya Akademi: अगर आप भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की साहित्य अकादमी में संपादकीय पदों पर काम करना चाहते हैं तो सहायक संपादक, प्रकाशन सहायक और उप संपादक समेत कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कोई भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन भर सकता है और ये आवेदन 12 संपादकीय पदों के लिए आमंत्रित किए गए हैं. इस आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर है.

Sahitya Akademi: चौबीस भारतीय भाषाओं के साहित्य के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित

साहित्य अकादमी की बात करें तो यह भारत के साहित्य जगत की एक अग्रणी संस्था है जो अपनी चौबीस मान्यता प्राप्त भारतीय भाषाओं के साहित्य के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित है. साहित्य अकादमी हर साल साहित्य के क्षेत्र में अकादमी पुरस्कार के साथ-साथ फेलोशिप और छात्रवृत्ति भी प्रदान करती है. साहित्य अकादमी न केवल भारत में साहित्य को बढ़ावा देती है बल्कि वैश्विक स्तर पर दुनिया भर के विभिन्न देशों के साथ साहित्यिक आदान-प्रदान कार्यक्रम भी चलाती है.

साहित्य अकादमी में कौन से 12 पद भरे जाने हैं

साहित्य अकादमी में भरे जाने वाले पदों में उप सचिव, सहायक संपादक, उप संपादक, प्रूफ रीडर सह जनरल सहायक शामिल हैं, विभिन्न पदों और श्रेणियों के अनुसार कुल 12 पद भरे जाने हैं. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार साहित्य अकादमी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और पदों की पात्रता और अन्य महत्वपूर्ण मानदंडों के बारे में जान सकते हैं.

पढ़ें: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं सर्किल-वाइज पहली मेरिट लिस्ट indiapostgdsonline.gov.in

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version