Sainik School Recruitment 2025: सैनिक स्कूल में TGT PGT टीचर बनने का मौका, यहां तुरंत करें आवेदन

Sainik School Recruitment 2025: सैनिक स्कूल अमेठी में टीजीटी, पीजीटी, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट सहित 25 पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन फॉर्म भरकर भेज सकते हैं. आवेदन फीस और अन्य विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और आप से भी जान सकते हैं.

By Govind Jee | April 26, 2025 10:23 AM
an image

Sainik School Recruitment 2025 in Hindi: अगर आप शिक्षक या स्कूल स्टाफ की सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. सैनिक स्कूल अमेठी की ओर से टीजीटी, पीजीटी, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, मेडिकल ऑफिसर सहित कुल 25 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मई 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार तय तिथि तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

How to apply for Sainik School Amethi recruitment in Hindi: ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है. सबसे पहले अभ्यर्थी सैनिक स्कूल अमेठी की वेबसाइट sainikschoolamethi.com पर जाएं और ‘Recruitment’ सेक्शन में जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें. इसके साथ वहां से आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड करें. 

फॉर्म को सही तरीके से भरें और सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी साथ में लगाएं. ध्यान रहे कि आवेदन के साथ एप्लीकेशन फीस का डिमांड ड्राफ्ट भी लगाना जरूरी है. 

Sainik School Amethi application fee in Hindi: एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500, जबकि एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 फीस जमा करनी होगी. यह फीस “Principal Sainik School Amethi” payable at Gauriganj के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के रूप में देनी है. 

Sainik School Recruitment 2025: कहां भेजें आवेदन

पूरा भरा हुआ आवेदन पत्र और दस्तावेजों को डाक के जरिए इस पते पर भेजना है –
The Principal, Sainik School Amethi, Kauhar Shahgarh, District – Amethi, Uttar Pradesh – 227411. आवेदन सिर्फ साधारण डाक या स्पीड पोस्ट से भेजें. फॉर्म स्कूल में 10 मई 2025 की शाम 5 बजे तक पहुंच जाना चाहिए. इसके बाद आने वाले फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां दी गई आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें

Sainik School Amethi recruitment 2025 in Hindi: कितने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे। पदों का विवरण नीचे टेबल में दिया गया है:

पद का नामपदों की संख्या
पीजीटी इंग्लिश1
पीजीटी कंप्यूटर साइंस1
पीजीटी मैथ्स1
पीजीटी फिजिक्स1
पीजीटी केमिस्ट्री1
पीजीटी बायोलॉजी1
टीजीटी मैथ्स2
टीजीटी सोशल साइंस1
टीजीटी जनरल साइंस2
टीजीटी हिंदी1
टीजीटी इंग्लिश (अस्थायी)1
आर्ट मास्टर1
म्यूजिक टीचर / बैंड मास्टर1
लाइब्रेरियन1
काउंसलर1
लैब असिस्टेंट (फिजिक्स)1
लैब असिस्टेंट (केमिस्ट्री)1
लैब असिस्टेंट (बायोलॉजी)1
मेडिकल ऑफिसर1
एलडीसी1
वार्ड बॉय3

पढ़ें: Success Story: भेड़ चराने वाले के बेटे ने UPSC में रचा इतिहास, खेत में मना जश्न, देखें Video

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version