Job: समस्तीपुर में होगी होमगार्ड की बहाली, फिजिकल परीक्षा के लिए ग्राउंड चिह्नित, 12वीं पास अभ्यर्थी करें आवेदन

Sarkari Job: समस्तीपुर जिला में 731 रिक्त पदों पर होमगार्ड की बहाली हाने जा रही है. होमगार्ड बहाली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी www.onlinebhg.bihar.gov.ln पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

By Radheshyam Kushwaha | March 26, 2025 5:26 PM
an image

Sarkari Job: बिहार के समस्तीपुर जिले में होमगार्ड बहाली को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से चल रही है. जिला समादेष्टा मो एहसान अली ने बताया कि समस्तीपुर जिला में 731 रिक्त पदों पर होमगार्ड की बहाली होगी. इसको लेकर अभ्यर्थियों के फिजिकल परीक्षा के लिए शहर के पुलिस लाइन मैदान और रेलवे इंद्रा स्टेडियम, ताजपुर बीडी कॉलेज और यूआर कॉलेज रोसड़ा को चिन्हित किया गया है. प्रतिदिन एक ग्राउंड पर 16 सौ अभ्यर्थियों के दौड़ का लक्ष्य रखा गया है. बहाली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. होमगार्ड बहाली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी www.onlinebhg.bihar.gov.ln पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 27 मार्च से 16 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद फार्म की स्क्रुटनी करने के बाद एडमिट कार्ड जारी की जाएगी. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. बहाली को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बहाली के लिए जिले में चार अलग अलग मैदान को चिन्हित किए गए है.

12 वीं पास अभ्यर्थी करें आवेदन

होमगार्ड भर्ती की शैक्षणिक योग्यता, कद काठी का चयन प्रक्रिया की अधिक डिटेल्स विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आएगा. सूत्रों के अनुसार बिहार होमगार्ड भर्ती जिला स्तर पर की जाएगी. होमगार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12 वीं पास होना अनिवार्य है.

रिक्ति के विरुद्ध आरक्षण कोटिवार रोस्टर का अनुमोदित

समस्तीपुर जिले में होमगार्ड के 731 रिक्त पदों पर आरक्षण कोटिवार रोस्टर का अनुमोदन किया गया है. इसमें गैर आरक्षित वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग की महिलाएं और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए भी पद शामिल है. इन सभी आरक्षण कोटी की महिलाओं के लिए 35 फीसदी क्षैतिक आरक्षण अनुमान्य होगा.

1600 मीटर दौड़, हाई जंप, लॉग जंप और गोला फेंक पर अंक निर्धारित

होमगार्ड भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान अभ्यर्थियों के लिए छह मिनट में 1600 मीटर दौड़ लगाना होगा. इसके बाद हाई जंप, लांग जंप और गोला फेंक के लिए अलग अलग पांच अंक निर्धारित है. उम्मीद है कि आगे 25 अप्रैल से अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी. जून माह तक चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग भी प्रारंभ हो जाएगा. जिले में एक लाख से अधिक आवेदन की उम्मीद है.

Also Read: RPSC RAS Mains 2023 Marks Out: राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के अंक जारी, यहां से करें चेक

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version