MP TET-3 में 18,650 शिक्षक पद
मध्य प्रदेश में स्कूल और जनजातीय कार्य विभाग के लिए 18,650 शिक्षक पद निकाले गए हैं. परीक्षा 31 अगस्त 2025 को संभावित है. D.El.Ed, B.Ed या B.El.Ed डिग्रीधारी इसमें आवेदन कर सकते हैं. सैलरी 25,300 रुपए/माह है.
UP ECCE एजुकेटर: 8,800 पद
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाल वाटिकाओं में 11 महीने के अनुबंध पर एजुकेटर पदों की भर्ती हो रही है. योग्य उम्मीदवारों को 10,313 रुपए मासिक वेतन मिलेगा. आवेदन: sewayojan.up.nic.in
UPPSC LT ग्रेड टीचर: 7,466 पद
UPPSC ने स्कूलों में स्थायी LT ग्रेड शिक्षकों की भर्ती निकाली है. आवेदन 28 जुलाई 2025 से शुरू होंगे. B.Ed जरूरी है. सैलरी 34,800 रुपए/माह. आवेदन: uppsc.up.nic.in
IB ACIO भर्ती: 3,717 पद
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO ग्रेड-2 पदों के लिए ग्रेजुएट युवाओं के लिए बड़ा मौका है. सैलरी 44,900 –1,42,400 रुपए/माह. आवेदन: mha.gov.in
JSSC महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता: 3,181 पद
झारखंड में 10वीं पास युवतियों के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बनने का सुनहरा अवसर. ट्रेनिंग और रजिस्ट्रेशन अनिवार्य. सैलरी 5,200–20,200 रुपए/माह. आवेदन: jssc.jharkhand.gov.in
AIIMS दिल्ली में 2,300 पद
AIIMS दिल्ली में टेक्निकल और क्लर्क समेत 2,300 पदों पर भर्ती है. योग्यता: 10वीं से लेकर MBA तक. सैलरी 25,500–81,100 रुपए/माह. परीक्षा: 25–26 अगस्त 2025
रेलवे कोच फैक्ट्री में 1,010 अप्रेंटिस पद
रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए ITI, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों को मौका. स्टाइपेंड 6,000–7,000 रुपए/माह. आवेदन: apprenticeblw.in
Also Read: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज
Also Read: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन