Sarkari Naukri 2025: 10वीं पास के लिए BSF में सरकारी नौकरी का मौका, इतने पदों पर भर्ती के लिए करें Apply
Sarkari Naukri 2025: BSF में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के तहत 10वीं पास युवाओं के लिए 3588 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई से 25 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में कुक, मोची, वॉशरमैन सहित कई पद शामिल हैं. पूरी जानकारी यहां पढ़ें.
By Shubham | July 23, 2025 9:31 PM
Sarkari Naukri 2025 in Hindi: अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो देश-सेवा के साथ आप सफलता पा सकते हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने ट्रेड्समैन (Tradesman) भर्ती 2025 के लिए 3588 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के तहत कुक, मोची, नाई, वॉटर कैरियर, वॉशरमैन, स्वीपर, कारपेंटर आदि जैसे ट्रेड्स में रिक्त पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यहां आप BSF Recruitment 2025 की डिटेल देखें और अप्लाई करने का प्रोसेस जानें विस्तार से.
Sarkari Naukri 2025: कुल पद (BSF Recruitment 2025)
पद का नाम
पुरुष
महिला
मोची (Cobbler)
65
2
नाई (Barber)
18
1
बढ़ई (Carpenter)
38
–
प्लंबर
10
–
चित्रकार
5
–
इलेक्ट्रिशियन
4
–
पंप ऑपरेटर
1
–
अपहोल्स्टरर
1
–
वॉटर कैरियर
699
38
वॉशरमैन
320
17
स्वीपर
115
6
टेलर
652
35
माली
13
–
कुक
–
82
कुल पद
3406
182
Sarkari Naukri 2025: कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो.
संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है.
आवेदक की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए (कोई छूट नहीं).
चयन प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन (DV) और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे.
Sarkari Naukri 2025: आवेदन तिथि और प्रोसेस
आवेदन शुरू होने की तिथि: 26 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2025
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट: rectt.bsf.gov.in
BSF Recruitment 2025: महत्वपूर्ण बातें
भर्ती की डिटेल्ड अधिसूचना जल्द ही वेबसाइट पर जारी होगी.
भर्ती के दौरान आरक्षण, शारीरिक मानदंड, और सिलेबस की जानकारी भी विस्तृत नोटिफिकेशन में दी जाएगी.
यह भर्ती क्लास-4 (ग्रुप-C) स्तर की है और पूरे देश के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.