Sarkari Naukri 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली बंपर बहाली, 3717 पदों के लिए तुरंत करें अप्लाई
Sarkari Naukri 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ACIO ग्रेड-II के 3717 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू हो चुकी है. परीक्षा तीन चरणों में होगी. चयनित उम्मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रुपये तक वेतन मिलेगा.
By Pushpanjali | July 15, 2025 8:19 AM
Sarkari Naukri 2025: देश की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले IB ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव के 3717 पदों पर वैकेंसी निकाली है.
आवेदन प्रक्रिया शुरू
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी 10 अगस्त 2025 तक mha.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती प्रक्रिया होगी तीन चरणों में
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी—
टियर-I: बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा
टियर-II: डिस्क्रिप्टिव पेपर
टियर-III: इंटरव्यू अभी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही नोटिफिकेशन के जरिए सूचित किया जाएगा.
शुल्क कितना लगेगा?
सभी उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये आवेदन प्रोसेसिंग शुल्क तय किया गया है. वहीं UR, EWS और OBC पुरुष अभ्यर्थियों को कुल 550 रुपये शुल्क जमा करना होगा.