Sarkari Naukri: बिहार में बंपर बहाली, BSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, तुरंत कर लें अप्लाई

Sarkari Naukri 2025: बिहार  कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य में अवर सांख्यिकी पदाधिकारी / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी कर कर दिया. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 1 अप्रेल कर सकते है.

By Kashaf Ara | March 22, 2025 3:24 PM
an image

Sarkari Naukri: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य में अवर सांख्यिकी पदाधिकारी (SSO) / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी (BSO) के पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC SSO/BSO Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 19 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार 1 अप्रैल से इसकी आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

क्या है योग्यता ?

अवर सांख्यिकी पदाधिकारी / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी में से किसी एक विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

क्या है आयु सीमा ?

अवर सांख्यिकी पदाधिकारी / प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. सामान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष, जबकि ओबीसी पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. एससी/एसटी पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है.

कितना है आवेदन शुल्क?

सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों, साथ ही बिहार राज्य के बाहर से आवेदन करने वाले सभी (पुरुष/महिला) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये है। बिहार राज्य के एससी, एसटी वर्ग, महिला उम्मीदवारों और सभी श्रेणियों के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये निर्धारित की गई है.

पदों का ब्यौरा

कैटेगरीवैकेंसी
अनारक्षित (UR)313
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC)112
पिछड़ा वर्ग (BC)62
पिछड़ा वर्ग की महिला22
अनुसूचित जनजाति (ST)07
अनुसूचित जाति (SC)98
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)68
कुल पदों की संख्या682

यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version