बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) LBO भर्ती 2025
बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह बेहतरीन मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने लोकल बैंकिंग ऑफिसर (LBO) के कुल 2500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसकी गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी 3 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की प्रोबेशन अवधि में रखा जाएगा.
एमपी ट्रांसको (MPTRANSCO) भर्ती 2025
मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MPTRANSCO) ने इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए 633 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, लाइन अटेंडेंट, सबस्टेशन अटेंडेंट जैसे पद शामिल हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 रखी गई है. इच्छुक उम्मीदवार mptransco.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एमपी शिक्षक भर्ती (MPESB) 2025
मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के 13,089 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का PSTET 2020 या 2024 पास होना अनिवार्य है. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी. चयन परीक्षा 31 अगस्त 2025 से दो पालियों में आयोजित की जाएगी. आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
डीएसएसएसबी (DSSSB) भर्ती 2025
दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 2000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक तय की गई है. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
Also Read: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज
Also Read: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन