Sarkari Naukri 2025: पटवारी के इतने पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, सैलरी 90000 तक

Sarkari Naukri 2025: राजस्थान में पटवारी पद के लिए अब मौका हाथ से न जाए. RSSB ने 3705 रिक्तियों की घोषणा की है और ऑनलाइन फॉर्म खुल रहा है 23 से 29 जून तक. स्नातक योग्यता वाले उम्मीदवार जल्द ही आवेदन करें, क्योंकि मौका सीमित है और परीक्षा होगी 17 अगस्त को. यहां डिटेल देखें.

By Shubham | June 24, 2025 1:57 PM
an image

Sarkari Naukri 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 2025 के लिए पटवारी भर्ती की अधिसूचना जारी की है. कुल 3705 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 23 से 29 जून 2025 तक भरे जा सकते हैं. ये भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जो स्नातक हैं और कंप्यूटर योग्यता रखते हैं. यहां आप RSSB Patwari Notification 2025 के बारे में विस्तार से देखें और अप्लाई करने का प्रोसेस जानें.

कौन अप्लाई कर सकता है? (Sarkari Naukri 2025)

  • शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्य विश्वविद्यालय से स्नातक, कंप्यूटर कोर्स (RS-CIT, COPA, डिग्री/डिप्लोमा आदि)
  • आयु सीमा: 01 जनवरी 2026 को 18–40 वर्ष. आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट.

महत्वपूर्ण तारीखें (RSSB Patwari Notification 2025)

चरणतिथि
आवेदन शुरू23 जून 2025
आवेदन अंतिम दिन29 जून 2025
सुधार अवधि30 जून – 6 जुलाई 2025
लिखित परीक्षा17 अगस्त 2025 

यह भी पढ़ें- Most Expensive Tea: आधा भारत नहीं जानता दुनिया की सबसे महंगी चाय कौन सी है? कीमत जानकर छोड़ देंगे पीना!

आवेदन शुल्क और सैलरी (Sarkari Naukri 2025)

  • सामान्य/OBC/SBC: 600
  • SC/ST/PwD/EWS: 400 
  • पे स्केल: 29,200 – 92,300 (लेवल‑5).

चयन प्रक्रिया (Sarkari Naukri 2025)

  • लिखित परीक्षा (ओएमआर आधारित) – 300 अंक, 150 प्रश्न 
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेरिट सूची के अनुसार नियुक्ति
  • परीक्षा का सिलेबस सामान्य ज्ञान, राजस्थान संस्कृति, कंप्यूटर, हिंदी–अंग्रेजी आदि है.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (RSSB Patwari Notification 2025)

RSSB Patwari Notification 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में यहां बताया जा रहा है-

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले SSO Rajasthan पर लॉगिन करें
  • RSSB की वेबसाइट पर “Direct Recruitment of Patwari–2025” लिंक चुनें
  • रजिस्ट्रेशन व डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें
  • फीस भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें
  • अंतिम रूप से आवेदन की प्रिंटआउट लें.

यह भी पढ़ें- NEET MDS Counselling 2025: आज से राउंड 1 काउंसलिंग शुरू, यहां जानें पूरा शेड्यूल और प्रोसेस

यह भी पढ़ें- SSC CHSL 2025: 12वीं के बाद सरकारी नौकरी चाहिए? SSC CHSL से क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version