Sarkari Naukri 2025: पुलिस कांस्टेबल के इतने पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन में देखें सैलरी से लेकर सबकुछ
Sarkari Naukri 2025: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 8148 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में सैलरी, योग्यता, जरूरी तारीखें और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई है. यह मौका सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए शानदार है.
By Shubham | April 10, 2025 4:52 PM
Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का मौका है. राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर कांस्टेबल (जनरल/ड्राइवर/बैंड) पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 8,148 पदों को भरा जाएगा.
Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: महत्वपूर्ण जानकारी
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल (जनरल/ड्राइवर/बैंड) के 8148 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. ये पद टीएसपी और नॉन-टीएसपी दोनों क्षेत्रों के लिए हैं. आवेदन वही उम्मीदवार कर सकते हैं जिन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की सामान्य पात्रता परीक्षा – 2024 पास की है. आवेदन ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से किए जा सकते हैं, जिसे राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (RISL) संचालित करता है. इसके अलावा Sarkari Result पर भी आवेदन कर सकते हैं.
Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इस प्रकार है-
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) – वरिष्ठ माध्यमिक स्तर 2024 में जो उम्मीदवार पास हुए हैं, वे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक लाने जरूरी हैं.
एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 35% अंक लाने जरूरी हैं.
यह योग्यता कांस्टेबल (जीडी), इंटेलिजेंस, ड्राइवर, बैंड, घुड़सवार, डॉग स्क्वायड और आरएसी/एमबीसी पदों पर आवेदन के लिए मान्य होगी.
उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है और यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से होनी चाहिए.