IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: भर्ती प्रक्रिया में बड़ा अपडेट, युवाओं को मिली 4 दिन की राहत

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: भारतीय वायुसेना अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. 12वीं पास, डिप्लोमा होल्डर और वोकेशनल कोर्स वाले युवा अब आवेदन कर सकते हैं. जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य जरूरी डिटेल्स.

By Pushpanjali | August 2, 2025 10:08 AM
an image

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: भारतीय वायुसेना (IAF) में अग्निवीर वायु पदों के लिए भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. पहले जहां लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 थी, अब इसे बढ़ाकर 4 अगस्त 2025 कर दिया गया है. ऐसे में जो अभ्यर्थी पहले आवेदन नहीं कर सके थे, उनके पास अब एक और मौका है.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में साइंस स्ट्रीम और नॉन-साइंस स्ट्रीम दोनों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता की जानकारी इस प्रकार है:

  1. साइंस स्ट्रीम के उम्मीदवार: 12वीं में गणित, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
  2. डिप्लोमा होल्डर्स: तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा (जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस आदि) जिसमें इंग्लिश में भी 50% अंक जरूरी है.
  3. नॉन-साइंस स्ट्रीम के उम्मीदवार: 12वीं या दो साल का वोकेशनल कोर्स, दोनों में कम से कम 50% अंक होने चाहिए और इंग्लिश में भी 50% अनिवार्य है.
  4. उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए. यानी जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ हो.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 7 मिनट और महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी दौड़ पूरी करनी होगी. साथ ही पुशअप्स, सिटअप्स और स्क्वाट्स भी कराने होंगे.

अन्य जरूरी जानकारी

  • आवेदन की फीस 550 रुपये है.
  • आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा – agnipathvayu.cdac.in पर.
  • अग्निवीरों को चार साल के कार्यकाल में 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा.
  • उन्हें इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और CSD कैंटीन का लाभ मिलेगा.
  • हर साल 30 छुट्टियां मिलेंगी, जबकि सिक लीव डॉक्टर की सलाह पर दी जाएगी.
  • अग्निवीरों को ग्रेच्युटी नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें: SSC Protest: एसएससी परीक्षा में धांधली के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन, नीतू मैम सहित कई शिक्षक और छात्र अरेस्ट

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version