Sarkari Naukri: झारखंड में एएनएम के 3,181 पदों पर बहाली, 11 अगस्त से शुरू होगा आवेदन
Sarkari Naukri: झारखंड में एएनएम के 3,181 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो रही है. JSSC ने 11 अगस्त से आवेदन आमंत्रित किए हैं. परीक्षा एक चरण में OMR या CBT मोड में होगी. जिलेवार पदों की संख्या जारी कर दी गई है.
By Pushpanjali | August 2, 2025 6:47 AM
Sarkari Naukri: झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के कुल 3,181 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें 3,020 पद नियमित जबकि 161 बैकलॉग रिक्तियां शामिल हैं.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है. 11 अगस्त से 10 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि तक इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं, एप्लिकेशन में संशोधन के लिए 11 से 12 सितंबर तक लिंक सक्रिय रहेगा.
जिलेवार रिक्त पद
क्रम संख्या
जिला
रिक्त पदों की संख्या
1
रांची
245
2
दुमका
214
3
गुमला
203
4
पश्चिमी सिंहभूम
200
5
पलामू
180
6
पूर्वी सिंहभूम
172
7
सिमडेगा
150
8
हजारीबाग
127
9
पाकुड़
126
10
गोड्डा
122
11
जामताड़ा
117
12
देवघर
92
13
साहिबगंज
98
14
खूंटी
96
15
सरायकेला
95
16
चतरा
84
17
गिरिडीह
72
18
रामगढ़
63
19
लातेहार
60
20
लोहरदगा
55
21
कोडरमा
54
22
बोकारो
130
परीक्षा का प्रारूप
परीक्षा ओएमआर या सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. यह एक ही चरण में होगी, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी. न्यूनतम अर्हतांक इस प्रकार निर्धारित है:
अनारक्षित वर्ग: 40%
महिला, एससी/एसटी: 32%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 34%
पिछड़ा वर्ग (BC-2): 36.5%
आदिम जनजाति: 30%
यह भर्ती राज्य की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करेगी और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कमी को पूरा करने में मददगार साबित होगी.