Sarkari Naukri: बिहार में नर्सिंग ट्यूटर बनने का सुनहरा मौका, आवेदन आज से शुरू

Sarkari Naukri: BTSC ने बिहार में नर्सिंग ट्यूटर के 498 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और मेरिट के आधार पर चयन होगा. चयनितों को लेवल-8 वेतनमान मिलेगा.

By Pushpanjali | July 7, 2025 12:22 PM
an image

Sarkari Naukri: बिहार में नर्सिंग फील्ड से जुड़ी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने नर्सिंग ट्यूटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी उम्मीदवार इस अवसर का इंतजार कर रहे थे, वे अब btsc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 498 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों की पोस्टिंग राज्य के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों और प्रशिक्षण संस्थानों में की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • उम्मीदवार के पास M.Sc नर्सिंग, B.Sc नर्सिंग, या नर्सिंग एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा होना चाहिए.
  • नर्सिंग क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव अनिवार्य है.
  • आवेदक का पंजीकरण बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल, पटना में होना जरूरी है.

आवेदन की अंतिम तारीख और उम्र सीमा

  • आवेदन की अंतिम तारीख 1 अगस्त 2025 है.
  • न्यूनतम उम्र: 21 साल, अधिकतम उम्र: 37 साल
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार उम्र में छूट का लाभ मिलेगा.

चयन प्रक्रिया और वेतन

चयन मेरिट लिस्ट, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. मेरिट में शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की भूमिका अहम होगी. नियुक्ति के बाद लेवल-8 के अनुसार वेतन मिलेगा, जो कि एक आकर्षक सरकारी वेतनमान है.

आवेदन कैसे करें?

  • BTSC की वेबसाइट पर जाएं: btsc.bihar.gov.in.
  • “Online Apply” पर क्लिक करें.
  • “New Registration” करके लॉगिन करें.
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
  • फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सेव करें.

यह भी पढ़ें- 100000 की सैलरी और हजारों में 1 का Selection, कौन होते हैं देश के सबसे खतरनाक योद्धा?

इसे भी पढ़ें- Most Popular BTech Branches 2025: बीटेक की ये ब्रांच हैं सबसे बेस्ट, किसी एक में मिला Admission तो बदल जाएगी दुनिया!

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version