कहां होंगी नियुक्तियां?
यह भर्तियां बिहार पुलिस के विभिन्न जिलों, विशेष इकाइयों और सशस्त्र पुलिस बलों में की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया csbc.bih.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
उम्मीदवारों को न्यूनतम 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा उनके पास हल्का या भारी मोटर वाहन चलाने का कम से कम 1 वर्ष का वैध अनुभव प्रमाणपत्र भी होना अनिवार्य है.
शारीरिक मापदंड (पुरुष उम्मीदवार)
- न्यूनतम ऊंचाई: 165 सेमी
- सीना: 81 सेमी (बिना फुलाए), 86 सेमी (फुलाकर)
उम्र सीमा (01-07-2025 तक)
- सामान्य वर्ग: 20 से 25 वर्ष
- ओबीसी पुरुष: 20 से 27 वर्ष
- ओबीसी महिला: 20 से 28 वर्ष
- एससी/एसटी: 20 से 30 वर्ष
वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा. यह सैलरी सातवें वेतन आयोग के अनुसार होगी.
आवेदन शुल्क
- SC/ST (बिहार निवासी): 180 रुपए
- अन्य सभी वर्ग: 675 रुपए
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में होगा—
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- ड्राइविंग टेस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
हर चरण में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार csbc.bih.nic.in पर जाकर “Driver Constable Recruitment” लिंक पर क्लिक करें. सभी आवश्यक जानकारियां भरें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें. अंतिम रूप से फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Also Read: BHU Admission 2025: 13 लाख छात्रों के लिए BHU का दरवाजा खुला, तुरंत कर लें रजिस्ट्रेशन
Also Read: Success Story: केदारनाथ में घोड़ा-खच्चर चलाने वाले अतुल अब पढ़ेंगे IIT मद्रास में, हासिल की 649वीं ऑल इंडिया रैंक