Sarkari Naukri: बिहार में ड्राइवर कांस्टेबल की भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन और जानें पूरा सेलेक्शन प्रोसेस

Sarkari Naukri: CSBC ने बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल के 4361 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. 21 जुलाई से 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भरें. चयन चार चरणों में होगा और चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के अनुसार वेतन मिलेगा.

By Pushpanjali | July 18, 2025 5:17 PM
an image

Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर फिर से सामने आया है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल के 4361 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई 2025 से 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कहां होंगी नियुक्तियां?

यह भर्तियां बिहार पुलिस के विभिन्न जिलों, विशेष इकाइयों और सशस्त्र पुलिस बलों में की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया csbc.bih.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

उम्मीदवारों को न्यूनतम 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा उनके पास हल्का या भारी मोटर वाहन चलाने का कम से कम 1 वर्ष का वैध अनुभव प्रमाणपत्र भी होना अनिवार्य है.

शारीरिक मापदंड (पुरुष उम्मीदवार)

  • न्यूनतम ऊंचाई: 165 सेमी
  • सीना: 81 सेमी (बिना फुलाए), 86 सेमी (फुलाकर)

उम्र सीमा (01-07-2025 तक)

  • सामान्य वर्ग: 20 से 25 वर्ष
  • ओबीसी पुरुष: 20 से 27 वर्ष
  • ओबीसी महिला: 20 से 28 वर्ष
  • एससी/एसटी: 20 से 30 वर्ष

वेतनमान

चयनित अभ्यर्थियों को 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा. यह सैलरी सातवें वेतन आयोग के अनुसार होगी.

आवेदन शुल्क

  • SC/ST (बिहार निवासी): 180 रुपए
  • अन्य सभी वर्ग: 675 रुपए

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में होगा—

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  3. ड्राइविंग टेस्ट
  4. दस्तावेज सत्यापन
    हर चरण में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार csbc.bih.nic.in पर जाकर “Driver Constable Recruitment” लिंक पर क्लिक करें. सभी आवश्यक जानकारियां भरें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें. अंतिम रूप से फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

Also Read: BHU Admission 2025: 13 लाख छात्रों के लिए BHU का दरवाजा खुला, तुरंत कर लें रजिस्ट्रेशन

Also Read: Success Story: केदारनाथ में घोड़ा-खच्चर चलाने वाले अतुल अब पढ़ेंगे IIT मद्रास में, हासिल की 649वीं ऑल इंडिया रैंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version