Sarkari Naukri: BSSC सब-स्टैटिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती का मौका, ऐसे करें आवेदन

BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी (BSO) और अवर सांख्यिकी पदाधिकारी के 682 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को योग्यता, शैक्षणिक आवश्यकताएं आदि जानकारी अच्छी तरह देख लेनी चाहिए जोकि यहां बताई गई है.

By Shubham | April 1, 2025 9:39 PM
an image

BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी (BSO) और अवर सांख्यिकी पदाधिकारी के 682 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती योजना एवं विकास विभाग, बिहार के तहत की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को योग्यता, शैक्षणिक आवश्यकताएं आदि सभी जरूरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना चाहिए जोकि यहां बताया गया है.

BSSC सब-स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती (Government Job in Hindi)

BSSC ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2025 की पूरी जानकारी इस प्रकार है-

विवरणजानकारी
भर्ती का नामBSSC ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2025
भर्ती संस्थाबिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)
कुल पद682
पद का नामअवर सांख्यिकी पदाधिकारी / ब्लॉक सांख्यिकी पदाधिकारी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटbssc.bihar.gov.in
अधिसूचना जारी होने की तिथिमार्च 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू01 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि19 अप्रैल 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि19 अप्रैल 2025
परीक्षा तिथिजल्द घोषित होगी
आवेदन शुल्क (सामान्य/ओबीसी/ईबीसी – पुरुष)₹540
आवेदन शुल्क (एससी/एसटी – स्थायी निवासी)₹135
आवेदन शुल्क (दिव्यांग – सभी श्रेणियां)₹135
आवेदन शुल्क (सभी श्रेणियों की महिलाएं – स्थायी निवासी)₹135
आवेदन शुल्क (बिहार से बाहर के सभी उम्मीदवार – पुरुष/महिला)₹540

यह भी पढ़ें- JEE Main 2025 Session 2: जेईई मेन सेशनल 2 एग्जाम कल से, सेंटर पहुंचने से पहले देखें ये जरूरी गाइडलाइंस

BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025 के लिए योग्यता

BSSC सब-स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी में से कोई एक विषय शामिल हो. यदि स्नातक के दौरान इन विषयों में से कोई एक पूरक (सहायक) विषय रहा हो तो भी उम्मीदवार आवेदन के योग्य होंगे. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता को ध्यान से जांच लेना चाहिए, ताकि वे सुनिश्चित कर सकें कि वे सभी आवश्यक मानदंडों को पूरा करते हैं.

BSSC Block Statistical Officer Vacancy 2025 के आवेदन कैसे करें?

BSSC Recruitment 2025: बिहार में सब-स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – bssc.bihar.gov.in पर जाएं
  2. रजिस्ट्रेशन करें – अपनी आवश्यक जानकारी भरें और यूजर आईडी व पासवर्ड बनाएं
  3. फॉर्म भरें – अपना नाम, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें
  4. डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें – अपनी फोटो, सिग्नेचर और जरूरी प्रमाणपत्र अपलोड करें
  5. फीस जमा करें – अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन भुगतान करें
  6. फाइनल सबमिट करें – फॉर्म को ध्यान से देखें और फिर सबमिट करें और प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें- April Important Days in Hindi 2025: जीके के लिए अप्रैल के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version