Sarkari Naukri: रेलवे में 3115 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं अप्लाई

Sarkari Naukri: Eastern Railway ने 3115 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है. 10वीं पास और ITI धारक युवा 14 अगस्त से 13 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. चयन मेरिट के आधार पर होगा, कोई परीक्षा नहीं. ट्रेनिंग के साथ मिलेगा सरकारी स्टाइपेंड.

By Pushpanjali | August 5, 2025 12:50 PM

Sarkari Naukri: रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है.पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने वर्ष 2025 के लिए अप्रेंटिस पदों पर 3115 रिक्तियों की घोषणा की है. इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 तय की गई है.

यह भर्ती हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ और जमालपुर डिवीजनों और वर्कशॉप्स के लिए की जा रही है.

योग्यता और आयु सीमा

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का 10वीं (माध्यमिक) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ आईटीआई (ITI) प्रमाणपत्र संबंधित ट्रेड में होना चाहिए.
  • आयु सीमा: न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष.
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट 10वीं और आईटीआई के अंकों को जोड़कर बनाई जाएगी. यदि दो अभ्यर्थियों के अंक समान हों, तो उम्र को प्राथमिकता दी जाएगी — बड़े उम्र वाले को वरीयता.

ट्रेनिंग और स्टाइपेंड

चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित अवधि की प्रशिक्षण (Training) दी जाएगी. इस दौरान उन्हें सरकारी मानदंड के अनुसार स्टाइपेंड भी मिलेगा. यह ट्रेनिंग भविष्य में स्थायी नौकरी के अवसर के लिए उपयोगी हो सकती है.

आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

  • सामान्य/OBC/EWS वर्ग: 100 रुपए
  • SC/ST/महिला अभ्यर्थी: कोई शुल्क नहीं
  • आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से er.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर स्वीकार किए जाएंगे.

जरूरी दस्तावेज

10वीं और आईटीआई के सर्टिफिकेट, फोटो, सिग्नेचर, आधार कार्ड और आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड करना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: JKSSB में सरकारी नौकरी का मौका! 2 सितंबर तक करें आवेदन

यह भी पढ़ें: Bihar Sarkari Naukri: TRE-4 में बहाली से पहले लागू होगी डोमिसाइल नीति, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version