Sarkari Naukri: JKSSB में सरकारी नौकरी का मौका! 2 सितंबर तक करें आवेदन

Sarkari Naukri: JKSSB ने 12वीं पास से पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए 61 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर है. चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा. आवेदन jkssb.nic.in पर करें.

By Pushpanjali | August 4, 2025 11:25 AM
an image

Sarkari Naukri: जम्मू-कश्मीर सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर पेश किया है. बोर्ड ने विभिन्न विभागों में कुल 61 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 4 अगस्त 2025 से 2 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक रखी गई है. पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता भिन्न है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

इन पदों पर हो रही है भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर, कंप्यूटर असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट समेत अन्य पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

फीस कितनी देनी होगी?

दो चरणों वाली परीक्षाओं के लिए:

  • सामान्य वर्ग: 700 रुपए
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/EWS/PwBD): 600 रुपए

एक चरण की परीक्षा के लिए:

  • सामान्य वर्ग: 600 रुपए
  • आरक्षित वर्ग: 500 रुपए

वेतनमान और चयन प्रक्रिया

चयनित उम्मीदवारों को 15,900 रुपए से 1,13,500 रुपए तक का मासिक वेतन मिलेगा. पद के अनुसार वेतन स्तर तय है. जैसे – असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर को लेवल-6E और लैब अटेंडेंट को SL-2 ग्रेड पे मिलेगा.

चयन प्रक्रिया में MCQ आधारित लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और कुछ पदों पर इंटरव्यू शामिल होगा.

कैसे करें आवेदन?

  • वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं.
  • New Registration पर क्लिक कर नाम, मोबाइल, ईमेल से पंजीकरण करें.
  • लॉगिन कर फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  • फीस का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट कर प्रिंट निकाल लें.

यह भी पढ़ें:  Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज

यह भी पढ़ें:  Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version