Sarkari Naukri: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बंपर वैकेंसी, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन

Sarkari Naukri: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 143 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती निकली है. 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन करने होंगे. सैलरी 18,000 रुपए से 2,09,200 रुपए तक होगी. आवेदन फॉर्म भेजने की आखिरी तारीख जल्द घोषित की जाएगी.

By Pushpanjali | July 2, 2025 11:52 AM
an image

Sarkari Naukri: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia – JMI) ने विभिन्न गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 143 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. खास बात यह है कि यह आवेदन ऑनलाइन नहीं, बल्कि ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे.

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), असिस्टेंट, सेक्शन ऑफिसर और डिप्टी रजिस्ट्रार जैसे गैर-शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी. सबसे ज्यादा पद MTS और LDC के लिए हैं, जिनकी संख्या 60-60 है. इसके अलावा, असिस्टेंट के 12, सेक्शन ऑफिसर के 9 और डिप्टी रजिस्ट्रार के 2 पद हैं.

क्या है योग्यता?

शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है. MTS पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है. जबकि अन्य पदों के लिए ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री होना जरूरी है. उम्र सीमा भी पद के अनुसार अलग-अलग है. कुछ पदों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष, और कुछ के लिए यह सीमा 50 वर्ष तक है.

कितना होगा वेतन?

वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपए से लेकर 2,09,200 रुपए प्रति माह तक सैलरी मिल सकती है, जो पद के अनुसार तय होगी. आवेदन शुल्क भी पद और श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है. डिप्टी रजिस्ट्रार पद के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए का शुल्क देना होगा. अन्य पदों के लिए सामान्य और OBC को 750 रुपए और SC/ST को 350 रुपए देने होंगे. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है.

Also Read: Most Dangerous Job 2025: ऑफिस न बाॅस का झंझट! लाखों में Salary, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये काम

Also Read: JNU ने विदेशी छात्रों की फीस में की भारी कटौती, 80% तक कम हुआ ट्यूशन फीस

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version