Sarkari Naukri: 2 लाख महीने की नौकरी का ऑफर! लेकिन सिर्फ ‘एक शर्त’ के बाद ही मिलेगा एंट्री पास

Sarkari Naukri: NHAI ने डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) के 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और 6 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 23 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. वेतन 2.09 लाख रुपए तक मिलेगा.

By Pushpanjali | July 9, 2025 7:47 AM
an image

Sarkari Naukri: अगर आप सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका सामने आया है. नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) के 30 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NHAI की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर 23 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में कम से कम 6 वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य है. जिन उम्मीदवारों के पास पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) प्रोजेक्ट्स में काम करने का अनुभव है, उन्हें वरीयता दी जाएगी.

कितनी मिलेगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-12 के तहत 78,800 रुपए से 2,09,200 रुपए प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा. यह पद प्रतिनियुक्ति (Deputation) के आधार पर भरे जाएंगे.

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें.
  • “Current Vacancies” में जाकर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • “Apply Now” पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें (ईमेल और अन्य डिटेल्स भरें).
  • लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.

Also Read: General Knowledge: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कब तक चला सकते हैं पेट्रोल-डीजल कारें? जानिए नियम

Also Read: बरसने से पहले गरजते क्यों हैं बादल? आसमान से भयानक आवाज का सच जो आप नहीं जानते!

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version