पहले 2020 पदों के लिए मांगे गए थे आवेदन, अब बढ़कर हुए 3705
इससे पहले सरकार ने 2020 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की थी और इसके लिए 6 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे. परीक्षा भी निर्धारित कर दी गई थी, लेकिन इसे अंतिम समय में रोक दिया गया. अब सरकार ने नया विज्ञापन जारी करते हुए 1685 और पद जोड़ दिए हैं, जिससे अब कुल 3705 पदों पर भर्ती होगी.
Sarkari Naukri in Hiindi: आवेदन की प्रक्रिया और तारीखें
पटवारी भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. बाकी नए अभ्यर्थी 23 जून से 29 जून के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें: Banasthali Vidyapeeth: 12वीं के बाद वनस्थली क्यों है बेटियों की पहली पसंद? जानिए एडमिशन से लेकर कोर्स तक
योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का स्नातक पास होना जरूरी है. साथ ही कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी होना अनिवार्य है.आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है. राज्य सरकार के अनुसार लिखित परीक्षा 17 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. (Rajasthan Patwari Bharti 2025 in Hindi)
पढ़ें: Most Dangerous Job: एक क्लिक से उड़ जाती है करोड़ों की बिल्डिंग, ऐसे बनते हैं ब्लास्टर, जानें कोर्स और सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा मैट्रिक्स-5 वेतन
पटवारी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के वेतन मैट्रिक्स-5 के अनुसार वेतन मिलेगा. हालांकि, शुरुआत में उन्हें प्रोबेशन पीरियड में रखा जाएगा, जिसके नियम तय होंगे.