Sarkari Naukri: अगर आप स्काउट्स और गाइड्स से जुड़े हैं और रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. पूर्वी रेलवे (RRC Eastern Railway) ने ग्रुप C और ग्रुप D के कुल 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती स्काउट्स एंड गाइड्स कोटे के तहत की जा रही है.
आवेदन की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन 9 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 8 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcer.org पर जाकर आवेदन करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
- नोटिफिकेशन जारी: 2 जुलाई 2025
- आवेदन शुरू: 9 जुलाई 2025 (सुबह 10 बजे)
- आवेदन की आखिरी तारीख: 8 अगस्त 2025 (शाम 6 बजे)
- लिखित परीक्षा: अक्टूबर 2025 (दूसरे सप्ताह में संभावित)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: रिजल्ट आने के 10 दिन के अंदर
शैक्षणिक योग्यता
ग्रुप C (लेवल 2) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जिसमें न्यूनतम 50% अंक होना जरूरी है. हालांकि, यदि उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा पास कर रखी है और उसके पास ITI या NAC प्रमाणपत्र है, तो वह भी इस पद के लिए योग्य माना जाएगा. वहीं, ग्रुप D (लेवल 1) पदों के लिए केवल 10वीं पास होना पर्याप्त है, या फिर 10वीं के साथ ITI या NAC प्रमाणपत्र होना चाहिए. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पूर्व सैनिक (ESM) और दिव्यांगजन (PwBD) वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम अंकों की बाध्यता से छूट दी गई है.
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाएगा, जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी. आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क देना होगा, जिसमें से 400 रुपए लिखित परीक्षा में शामिल होने पर वापस कर दिए जाएंगे. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन (PwBD), महिला उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों और अल्पसंख्यक वर्गों के अभ्यर्थियों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जो परीक्षा में शामिल होने के बाद पूरा वापस कर दिया जाएगा. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा.
Also Read: 1 या 2 नहीं 4 बार UPSC क्लियर, दिव्यांगता को हराकर बनीं IAS, आंखें नम कर देगी ये सक्सेस जर्नी
Also Read: Success Story: JEE में हार नहीं मानी, ड्रॉप ईयर में प्लानिंग बदली, और बन गए IITian!
Bihar Bank Job 2025: बिहार में SBI Clerk की बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट को मिलेगी 26730 सैलरी
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक में 6589 पदों पर वैकेंसी, बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी, सैलरी 26000 से ज्यादा
Bihar Sarkari Naukri: BSSC CGL 2025 में इतने पदों पर वैकेंसी, Apply करने की तारीख और योग्यता यहां Detail में
1 लाख पाने का सुनहरा मौका! 1731 पदों के लिए SSC ने जारी भर्ती