Sarkari Naukri: बिना एग्जाम के मिलेगी नौकरी! SBI में निकली वैकेंसी, सैलरी 50 हजार से अधिक

Sarkari Naukri: एसबीआई भर्ती 2025 में 30 पदों पर भर्ती की जा रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार शामिल हैं.

By Govind Jee | April 19, 2025 9:02 AM
an image

Sarkari Naukri in Hindi: अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ERS रिव्यूअर के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार SBI की वेबसाइ sbi.co.in पर जाकर 22 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने के लिए अब सिर्फ 4 दिन बाकी हैं. (SBI Recruitment 2025 in Hindi)

Sarkari Naukri: कितने पदों पर भर्ती हो रही है?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 30 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इनमें पदों का आरक्षण इस प्रकार निर्धारित किया गया है, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 4 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 7 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 3 पद, और सामान्य वर्ग (UR) के लिए 14 पद आरक्षित हैं. 

SBI ERS Reviewer Vacancy in Hindi: योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन पदों के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके पास SBI द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई शैक्षणिक योग्यता और अनुभव है. साथ ही उम्मीदवार की उम्र भी तय सीमा में होनी चाहिए. आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. 

SBI ERS Reviewer Vacancy: कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, जिसमें योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.  इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा, जो कुल 100 अंकों का होगा. फाइनल मेरिट लिस्ट केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. यदि दो या अधिक उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो उम्र को वरीयता दी जाएगी. 

 भर्ती का नोटिफिकेशन
 ऑनलाइन आवेदन का लिंक

SBI ERS Reviewer Vacancy in Hindi: कैसे करें आवेदन?

  • SBI की वेबसाइट bank.sbi/careers पर जाएं.
  • विज्ञापन संख्या “CRPD/RS/2025-26/01” पर क्लिक करें.
  • अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर (JPEG फॉर्मेट) और बायोडाटा, पहचान पत्र और पेंशनभोगी आईडी (PDF फॉर्मेट)
  • जानकारी जांचकर फॉर्म सबमिट करें.
  • एक कॉपी भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें. 

Also Read: Top IIT of India 2025: देश के टॉप आईआईटी काॅलेज कौन से हैं, JEE के बाद ऐसे लें एडमिशन

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version