Sarkari Naukri: ‘O’ लेवल या कंप्यूटर डिप्लोमा हो तो सरकारी नौकरी का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

Sarkari Naukri: UPPSC ने कंप्यूटर सहायक भर्ती 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं. कंप्यूटर डिप्लोमा या ‘O’ लेवल धारकों को मिलेगा मौका. कुल 13 पदों पर भर्ती होनी है. आवेदन uppsc.up.nic.in पर करें. चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा ₹20,200 तक वेतन और सरकारी भत्ते.

By Govind Jee | July 1, 2025 7:15 PM
an image

Sarkari Naukri in Hindi: अगर जो भी उम्मीदवार कंप्यूटर में डिप्लोमा किया है या ‘O’ लेवल का कोर्स पास किया है, तो आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंप्यूटर सहायक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज यानी 1 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आयोग कुल 13 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर शुरू हो चुकी है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पात्रता संबंधी सभी शर्तें ध्यानपूर्वक पढ़नी चाहिए. (UPPSC Computer Assistant Recruitment 2025 in Hindi)

पढ़ें: RAW New Chief: RAW को मिला नया ‘खुफिया माहिर’! ऑपरेशनों के एक्सपर्ट, MBA और MA की डिग्रीधारी

भर्ती के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

कंप्यूटर सहायक पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 10+2 (इंटरमीडिएट) के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा किया हो या DOEACC/NIELIT से ‘O’ लेवल का सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो.  इसके अलावा वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास भारत सरकार या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड या विश्वविद्यालय से कंप्यूटर में समकक्ष डिग्री या प्रमाणपत्र हो. 

यह भी पढ़ें: Success Story: ‘जो जीवन की धूल चाट कर बड़ा हुआ है…’ उस बिहारी लाल ने JEE में रैंक 84वीं लाकर रच दिया इतिहास

Sarkari Naukri in Hindi: आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी. यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2007 के बाद नहीं होना चाहिए. 

यहां पढ़ें आधिकारिक नोटिस

आवेदन फीस कितना लगेगा?

इस भर्ती के लिए आवेदन फीस श्रेणी के अनुसार तय किया गया है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 105 शुल्क देना होगा.  वहीं एससी और एसटी वर्ग के लिए शुल्क 65 रखा गया है.  दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 निर्धारित है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या ई-चालान के जरिए किया जा सकता है. 

सैलरी कितनी मिलेगी?

कंप्यूटर सहायक पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 5,200 से 20,200 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा, जिसमें 2,400 ग्रेड पे शामिल है. इसके अलावा उन्हें महंगाई भत्ता, आवास भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी. 

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले UPPSC की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.  वहां “Computer Assistant Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें.  इसके बाद लॉगिन कर पूरा आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें. श्रेणी के अनुसार फीस भुगतान कर फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें. 

नोट: आवेदन की अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि व अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को समय-समय पर आयोग की वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version