Sarkari Naukri: यूपीएससी के तहत वैज्ञानिक अधिकारी समेत कई पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, तुरंत कर लें अप्लाई

Sarkari Naukri: UPSC में वैज्ञानिक अधिकारी, क्षेत्रीय निदेशक समेत 241 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 जुलाई 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द upsconline.gov.in पर जाकर आवेदन करें. पात्रता, शुल्क और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी यहां पढ़ें.

By Pushpanjali | July 17, 2025 11:36 AM
an image

Sarkari Naukri: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है. आयोग द्वारा वैज्ञानिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी ग्रेड-1, क्षेत्रीय निदेशक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 17 जुलाई 2025 को समाप्त हो रही है. ऐसे में जो भी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पूरा कर लें.

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 241 रिक्त पद भरे जाएंगे. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत अधिसूचना अवश्य पढ़ें, जिससे पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.

क्या है योग्यता ?

यूपीएससी की इस भर्ती में शामिल अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्न डिग्रियों में से कोई एक होना अनिवार्य है:

  • बी.एससी, बी.टेक/बी.ई, एम.एससी, एम.डी/MS, एलएलबी, बीवीएससी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा आदि.
    कुछ पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव भी मांगा गया है.

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों की आयु 30 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि हर पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है.

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा.
  • SC/ST, दिव्यांग (PwBD) और पूर्व सैनिकों को शुल्क से छूट दी गई है.

सभी वर्गों के लिए शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा करना अनिवार्य है.

कैसे करें आवेदन

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में “Online Recruitment Application (ORA)” पर क्लिक करें.
  • लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें.
  • वांछित पद का चयन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • भविष्य के लिए आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.

Also Read: Best MBBS College: ये हैं देश के टॉप 20 MBBS कॉलेज, एडमिशन के लिए होती है धक्का-मुक्की

Also Read: Best MBBS College: कम फीस, बेहतरीन प्लेसमेंट! MBBS के लिए बेस्ट माना जा रहा झारखंड का ये सरकारी कॉलेज

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version