Sarkari Naukri: राजस्थान में 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 2700 पदों के लिए तुरंत करें आवेदन

Sarkari Naukri: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ड्राइवर के 2,756 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. यह प्रक्रिया आज, 27 फरवरी 2025 से शुरू हुई है. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स.

By Pushpanjali | February 27, 2025 6:56 PM
an image

Sarkari Naukri: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ड्राइवर के 2,756 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 27 फरवरी 2025 से शुरू कर दी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, और उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा की तिथि और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट पर समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए. यह भर्ती परीक्षा 22 और 23 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. ऐसे में यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स.

कितने पदों पर होगी बहाली ?

इस भर्ती में जो रिक्तियां हैं उन्में 2,602 पद नॉन टीएसपी (TSP) और 154 पद टीएसपी (TSP) क्षेत्र के लिए निर्धारित हैं. परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, ड्राइवरों के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 22 और 23 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

क्या है योग्यता ?

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कम से कम 3 साल का अनुभव होना जरूरी है. उम्मीदवार को भारी या हल्के वाहन चलाने में निपुणता होनी चाहिए और उनकी दृष्टि 6/6 होनी चाहिए, चाहे वह चश्मे के साथ हो या बिना. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार को गाड़ी की सड़क किनारे मरम्मत करने का ज्ञान और ड्राइविंग की दक्षता भी होनी चाहिए. यह सभी क्षमताएं नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा व्यवसायिक परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के माध्यम से जांची जाएंगी.

कितना होगा वेतन ?

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के सातवें वेतनमान के अनुसार वाहन चालक पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत वेतन मिलेगा. इसके अलावा, परिवीक्षा अवधि में उन्हें राज्य सरकार के आदेश के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन ?

  • सबसे पहले, उम्मीदवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें और फिर ड्राइवर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन देखें.
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करें.
  • सभी जरूरी जानकारी, शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि भरें.
  • उम्मीदवार को आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
  • आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
  • सभी विवरण चेक करने के बाद, फॉर्म सबमिट करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

Also Read: Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए CISF में नौकरी पाने का शानदार मौका, 70 हजार तक मिलेगा वेतन

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version