क्या है योग्यता?
राजस्थान में सफाई कर्मचारी की इस भर्ती के लिए सिर्फ ऐसे लोग आवेदन कर सकते हैं जो राजस्थान के मूल निवासी हैं. इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की सैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है, बस उम्मीदवारों के पास एक साल का सफाई या सीवेज सफाई का अनुभव होना चाहिए. बात करें अगर इस भर्ती के लिए आयु सीमा की तो इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम 40 वर्ष, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी उम्र सीमा में विशेष छूट है.
कैसे होगा सिलेक्शन?
बता दें, कि राजस्थान की इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की परीक्षा या इंटरव्यू में शामिल नहीं होना है. इस भर्ती का चयन एक लॉटरी के आधार पर होगा.
कितना है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के अनुसार तय किया गया है, जैसे कि जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए भर्ती शुल्क 600 रुपए है वहीं बाकी अन्य सभी आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भर्ती शुल्क 400 रुपए है. इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां आप lsg.urban.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.
Also Read: Singapore Scholarship: अब सिंगापुर में पढ़ना होगा और भी आसान, जानें इस खास स्कॉलरशिप के बारे में
Also Read: Bihar Success Story: घर-गृहस्थी संभालते हुए जारी रखी पढ़ाई, जानें बिहार की इस बेटी का IPS Officer बनने का सफर