Sarkari Naukri: 600 से अधिक पदों पर निकाली गई लेक्चरर के लिए भर्ती, देखें डिटेल्स
अगर आप लेक्चरर बनने की तैयारी कर रहे हैं तो इस राज्य में 600 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन आज से शुरू है, यहां देखें डिटेल्स.
By Pushpanjali | October 18, 2024 10:09 AM
Sarkari Naukri: अगर आप लेक्चरर बनने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है, उत्तराखंड में आज यानि 18 अक्टूबर से आप लेक्चरर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें, ये भर्ती उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई है जो कि 613 पदों के लिए है. ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई लेक्चरर की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. बात करें इस भर्ती के लिए उम्र सीमा की तो इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है और अधिकतम 42 वर्ष, हालांकि आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट है. इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स आपको pcs.uk.gov.in पर मिल जाएगी.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी लोगों को 172.30 रुपए का आवेदन शुल्क देना है, वहीं एसटी और एससी वर्ग के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 82.30 रुपए है और दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल 22.30 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करा है. बता दें, कि आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना है.