SBI YFI Fellowship: एसबीआई में फेलोशिप पाने का मौका, तुरंत करें आवेदन
SBI YFI Fellowship: एसबीआई फाउंडेशन ने अपने प्रमुख कार्यक्रम, एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप के 13वें बैच के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. यह फेलोशिप उन युवाओं के लिए है जो ग्रामीण विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं.
By Pushpanjali | February 15, 2025 7:36 PM
SBI YFI Fellowship: भारतीय स्टेट बैंक समूह की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) शाखा, एसबीआई फाउंडेशन ने अपने प्रमुख एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप के 13वें बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह 13 महीने की फेलोशिप युवा स्नातकों और पेशेवरों को ग्रामीण भारत में सतत विकास पहलों को बढ़ावा देने का अवसर देती है. इच्छुक अभ्यर्थी apply.youthforindia.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पिछले 12 वर्षों में इस फेलोशिप के तहत 640 फेलो ने सामुदायिक विकास के प्रमुख क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
क्या है योग्यता ?
उम्मीदवार को 1 अक्तूबर 2025 से पहले स्नातक की डिग्री पूरी करनी होगी. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार को भारतीय नागरिक, नेपाल/भूटान का नागरिक या भारत का विदेशी नागरिक (ओसीआई) होना चाहिए. कार्यक्रम की शुरुआत के दिन उम्मीदवार की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी उम्मीदवार का जन्म 5 अगस्त 1993 से पहले और 6 अक्तूबर 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.