SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती- पद, योग्यता, फीस और आवेदन की जानकारी
SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025: SGPGI लखनऊ ने 2025 में नर्सिंग ऑफिसर समेत 1479 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इच्छुक अभ्यर्थी जल्द आवेदन कर सकते हैं. इसमें ग्रुप B, C और D के पद शामिल हैं. योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर उपलब्ध है.
By Shubham | June 12, 2025 5:02 PM
SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025: संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS), लखनऊ ने 2025 में विभिन्न ग्रुप B, C और D पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. कुल 1479 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें सबसे अधिक नर्सिंग ऑफिसर (SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025) के पद हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले पात्रता शर्तें अच्छी तरह से पढ़ लें.
SGPGI नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025- पोस्ट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025 में कुल पदों की जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम
रिक्तियां
समूह
नर्सिंग ऑफिसर
1200
B
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर
6
C
टेक्निकल ऑफिसर (CWS बायोमेडिकल)
1
C
न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट
7
C
स्टोर कीपर
22
C
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड-II
2
C
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट
32
C
स्टेनोग्राफर
64
C
CSSD असिस्टेंट
20
C
ड्राफ्ट्समैन
1
C
हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड-II
43
D
OT असिस्टेंट
81
C
कुल
1479
—
SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025: योग्यता और आयु सीमा
शैक्षणिक योग्यता: पद के अनुसार अलग-अलग है. जैसे नर्सिंग ऑफिसर के लिए बी.एससी नर्सिंग या संबंधित डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष (सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण मिलेगा).
कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क की जानकारी इस प्रकार है-
कैटेगरी
आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस
1180/-
एससी / एसटी
708/-
दिव्यांग (PwD)
शुल्क में छूट
SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025: आवेदन की जानकारी
आवेदन शुरू होने की तारीख: जल्द घोषित की जाएगी
आवेदन की अंतिम तिथि: अधिसूचना में तय होगी
ऑफिशियल वेबसाइट: sgpgims.org.in.
कैंडिडेट्स के लिए जरूरी बातें
भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SGPGI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट्स को समय-समय पर चेक करें. फाइनल सिलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट (जहां लागू हो), और दस्तावेज सत्यापन पर आधारित होगा.