SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती- पद, योग्यता, फीस और आवेदन की जानकारी

SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025: SGPGI लखनऊ ने 2025 में नर्सिंग ऑफिसर समेत 1479 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इच्छुक अभ्यर्थी जल्द आवेदन कर सकते हैं. इसमें ग्रुप B, C और D के पद शामिल हैं. योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर उपलब्ध है.

By Shubham | June 12, 2025 5:02 PM
an image

SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025: संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS), लखनऊ ने 2025 में विभिन्न ग्रुप B, C और D पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. कुल 1479 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें सबसे अधिक नर्सिंग ऑफिसर (SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025) के पद हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले पात्रता शर्तें अच्छी तरह से पढ़ लें.

SGPGI नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025- पोस्ट

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025 में कुल पदों की जानकारी इस प्रकार है-

पद का नामरिक्तियांसमूह
नर्सिंग ऑफिसर1200B
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर6C
टेक्निकल ऑफिसर (CWS बायोमेडिकल)1C
न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट7C
स्टोर कीपर22C
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड-II2C
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट32C
स्टेनोग्राफर64C
CSSD असिस्टेंट20C
ड्राफ्ट्समैन1C
हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड-II43D
OT असिस्टेंट81C
कुल1479

SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025: योग्यता और आयु सीमा

  • शैक्षणिक योग्यता: पद के अनुसार अलग-अलग है. जैसे नर्सिंग ऑफिसर के लिए बी.एससी नर्सिंग या संबंधित डिप्लोमा होना चाहिए.
  • आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष (सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण मिलेगा).

SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क की जानकारी इस प्रकार है-

कैटेगरीआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस1180/-
एससी / एसटी708/-
दिव्यांग (PwD)शुल्क में छूट

SGPGI Nursing Officer Recruitment 2025: आवेदन की जानकारी

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: जल्द घोषित की जाएगी
  • आवेदन की अंतिम तिथि: अधिसूचना में तय होगी
  • ऑफिशियल वेबसाइट: sgpgims.org.in.

कैंडिडेट्स के लिए जरूरी बातें

भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SGPGI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट्स को समय-समय पर चेक करें. फाइनल सिलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट (जहां लागू हो), और दस्तावेज सत्यापन पर आधारित होगा.

यह भी पढ़ें- UNESCO WHC Site: क्यों खास है उत्तराखंड की Valley of Flowers? ऐसा है भारत की सबसे सुंदर घाटी का राज

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version