SSC Exam Protest 2025: बीते दिनों पूरे देश में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं के रद्द होने की खबर सामने आई. देशभर से एसएससी अभ्यर्थी गुरुवार को दिल्ली में जुटे. पेपर लीक समेत भर्ती परीक्षा अचानक रद्द करने के विरोध में अभ्यर्थियों का ये जुटान हुआ. इस दौरान पुलिस पर अभ्यर्थियों के ऊपर लाठीचार्ज का आरोप लगा है.
एसएससी पेपर लीक, परीक्षा रद्द समेत भर्ती प्रक्रिया में बार-बार हो रही गड़बड़ी के विरोध में देश के कई राज्यों से एसएससी अभ्यर्थी गुरुवार को दिल्ली में जुटे. दिल्ली के जंतर-मंतर में जुटे अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान एसएससी टीचर अभिनय सर और पुलिसकर्मी के बीच की बहस काफी बहस हुआ. आइए जानते हैं अभिनय सर कौन हैं.
SSC Exam Protest में छात्रों का समर्थन करने वाले अभिनय सर कौन हैं?
अभिनय शर्मा, जिन्हें लोग प्यार से अभिनय सर कहते हैं, देश के सबसे प्रसिद्ध गणित शिक्षकों में से एक हैं. वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा हैं. उनका “Abhinay Maths” नाम का यूट्यूब चैनल बहुत लोकप्रिय है, जहां वह खासकर SSC Exam की तैयारी कराने वाले छात्रों को गणित सिखाते हैं.
अभिनय सर को “SSC एग्जाम का किंग” भी कहा जाता है. उनका पढ़ाने का तरीका इतना आसान और दिलचस्प होता है कि कठिन से कठिन गणित का सवाल भी छात्रों को समझ में आ जाता है. वे ऐसे टीचर हैं जो हर स्टूडेंट के स्तर को ध्यान में रखकर पढ़ाते हैं.
SSC परीक्षा पास की तैयारी
उनकी जीवन यात्रा भी बेहद प्रेरणादायक रही है. शुरुआती दिनों में उन्होंने कई आर्थिक परेशानियों का सामना किया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत और लगन से SSC परीक्षा पास की. खास बात यह रही कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के खुद पढ़कर परीक्षा पास की. बाद में वे आयकर विभाग में अधिकारी के रूप में भी कार्यरत रहे.
उन्होंने टीचिंग को अपना जुनून बना लिया और छात्रों के लिए गणित को आसान बनाने में जुट गए. उनका मानना है कि अगर सही गाइडेंस और मेहनत हो, तो कोई भी छात्र SSC जैसी परीक्षा पास कर सकता है.
यह भी पढ़ें: एसएससी परीक्षा में धांधली के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन, नीतू मैम सहित कई शिक्षक और छात्र अरेस्ट
पुलिस से बहस
गुरुवार को दिल्ली में एसएससी परीक्षा रद्द होने पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का अभिनय सर ने भी समर्थन किया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उनसे कहा कि मर्द होते तो वर्दी जरूर पहनते. पुलिसकर्मी के इस बयान पर अभिनय सर ने जवाब दिया और कहा कि मैं वर्दी पहनकर छोड़ चुका हूं. सोशल मीडिया पर उनके इस बहस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: IIT-NIT नहीं, फिर भी TCS और Deloitte में प्लेसमेंट, Highest Salary पैकेज 46 LPA
Bihar Bank Job 2025: बिहार में SBI Clerk की बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट को मिलेगी 26730 सैलरी
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक में 6589 पदों पर वैकेंसी, बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी, सैलरी 26000 से ज्यादा
Bihar Sarkari Naukri: BSSC CGL 2025 में इतने पदों पर वैकेंसी, Apply करने की तारीख और योग्यता यहां Detail में
1 लाख पाने का सुनहरा मौका! 1731 पदों के लिए SSC ने जारी भर्ती