SSC June Bharti 2025: 8 बड़ी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन शुरू, पूरी लिस्ट यहां देखें

SSC June Bharti 2025: SSC ने जून 2025 में 8 बड़ी सरकारी भर्तियों का ऐलान किया है, जिसमें CGL, CHSL, स्टेनोग्राफर, सब इंस्पेक्टर, MTS, JHT और अन्य पद शामिल हैं. ये भर्तियां केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में होंगी. इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पूरी लिस्ट और तारीखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देखें.

By Shubham | May 30, 2025 9:02 AM
an image

SSC June Bharti 2025: अगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जून 2025 में 8 बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. ये नौकरियां केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में होंगी. SSC ने हाल ही में अपना नया भर्ती कैलेंडर जारी किया है, जिसमें इन सभी भर्तियों की तारीखें बताई गई हैं.

जून में कौन-कौन सी भर्तियां होंगी? (SSC June Bharti 2025)

SSC जून 2025 में जिन 8 प्रमुख भर्तियों (SSC Recruitment June 2025) के लिए आवेदन शुरू करेगा, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है:

  • सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा – आवेदन शुरू: 2 जून 2025
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D – नोटिफिकेशन आने की तारीख: 5 जून 2025
  • CGL (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) – आवेदन शुरू: 9 जून 2025
  • संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा – आवेदन शुरू: 5 जून 2025
  • दिल्ली पुलिस और CAPF में सब इंस्पेक्टर भर्ती – आवेदन शुरू: 16 जून 2025
  • CHSL (संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा) – आवेदन शुरू: 23 जून 2025
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती – आवेदन शुरू: 26 जून 2025
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) – आवेदन शुरू: 30 जून 2025

यह भी पढ़ें- Home Guard Bharti 2025: 7वीं पास के लिए नौकरी का मौका, इतने पदों पर हो रही भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

कंप्यूटर आधारित होंगी सभी परीक्षाएं (SSC June Bharti 2025)

इन सभी भर्तियों के लिए परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के रूप में ली जाएगी. हर परीक्षा के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क और परीक्षा पैटर्न जैसी जरूरी जानकारी दी जाएगी.

कैंडिडेट्स क्या करें? (SSC June Bharti 2025)

अगर आप SSC की तैयारी कर रहे हैं, तो यह समय बिल्कुल सही है. रोज़ अपडेट्स के लिए SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर नजर रखें और समय रहते आवेदन करें. एक साथ 8 बड़ी भर्तियां हो रही हैं. 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट लेवल उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग विकल्प होंगे.

यह भी पढ़ें- Bihar DECE LE 2025: जून में इस दिन होगी परीक्षा, नई तारीख और एडमिट कार्ड सहित पूरी जानकारी यहां

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version