आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए नोटिफिकेशन कल यानी 26 जून 2025 को जारी हो जाएगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से अप्लाई कर सकते हैं.
SSC MTS Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर New updates के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद SSC MTS and Havaldar Application पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
SSC MTS Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?
SSC MTS और हवलदार पदों के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 से 27 वर्ष तक हो सकती है, जो पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित होगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी.
SSC MTS Selection Process: कैसे होगा योग्य उम्मीदवारों का चयन?
SSC MTS और हवलदार भर्ती की चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का होगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें जनरल इंटेलिजेंस, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे.
इसके बाद हवलदार पद के लिए फिजिकल टेस्ट यानी शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा जिसमें दोनों चरणों के प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता सैलरी आदि की डिटेल्स होगी.
First Indian Astronaut: जब इंदिरा गांधी ने पूछा भारत कैसा दिखता है… तो राकेश शर्मा ने दिया ये ऐतिहासिक जवाब