SSC Vacancy 2025: SSC CHSL के आवेदन शुरू, LDC सहित अन्य पोस्ट की देखें लिस्ट और तिथियां
SSC CHSL 2025 की Stenographer भर्ती शुरू हो चुकी है. अब आप 12वीं पास होकर सरकारी पद पर आवेदन कर सकते हैं. SSC CHSL Stenographer पद सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है. अच्छी सैलरी, भत्ते और स्थिरता इसे बना देते हैं एक मजबूत करियर विकल्प. देखें SSC Vacancy 2025 के बारे में विस्तार से.
By Shubham | June 23, 2025 9:09 AM
SSC Vacancy 2025: अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो यह अवसर आपके लिए है. SSC CHSL 2025 (Combined Higher Secondary Level) भर्ती का नोटिफिकेशन 23 जून 2025 को जारी हो चुका है. अब 23 जून से 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें चुने जाने पर आपको LDC, JSA, DEO जैसे प्रतिष्ठित ग्रुप-सी पदों पर नौकरी मिलेगी. यहां SSC Stenographer Vacancy 2025 के बारे में विस्तार से जानें.
मुख्य तिथियां और पद (SSC Vacancy 2025)
आवेदन शुरू: 23 जून 2025
अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)
परीक्षा तिथि (Tier‑I): 8 से 18 सितंबर 2025, CBT मोड में
SSC Stenographer Vacancy 2025 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके लिए आयु सीमा में सामान्य वर्ग 18–27 वर्ष; SC/ST/OBC/ के लिए छूट निर्धारित की गई है. भारत का नागरिक, अन्य आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें जैसे आधार, फोटो आदि.