UKPSC Pre Exam 2025: यूके पीसीएस के लिए तुरंत करें अप्लाई, सैलरी 1.77 लाख से ज्यादा

UKPSC Pre Exam 2025: स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स अब तक उत्तराखंड पीसीएस के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो इसके लिए जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं.

By Ravi Mallick | May 26, 2025 12:30 PM
an image

UKPSC Pre Exam 2025: उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की लिए स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स अब तक उत्तराखंड पीसीएस के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो इसके लिए जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं.

यूके पीएससी के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 27 मई 2025 तक का समय दिया गया है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

UKPSC Pre Exam 2025 Application ऐसे करें आवेदन

  • इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates पर जाना होगा.
  • अब UKPSC Pre Exam 2025 Application के लिंक पर जाएं.
  • इसमें आवेदन करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  • आवेदन करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

UKPSC Pre Application Fees: कितनी होगी फीस?

उत्तराखंड पीसीएस में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस जमा करना जरूरी है. फीस के तौर पर जनरल, ओबीसी, EWS और कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 166.36 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी और एसटी के लिए फीस 76.36 रुपये है. इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 16.36 रुपये जमा करने होंगे.

योग्यता और सैलरी

उत्तराखंड पीसीएस में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिरवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र की 21 साल से ज्यादा और 42 साल से कम होनी चाहिए. इसमें डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी के पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 56,100 से 1,77,500 रुपये तक सैलरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: UPSC Paper Analysis: करेंट अफेयर्स ने घुमाया दिमाग, देखें कैसा था यूपीएससी प्रीलिम्स का पेपर

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version