UP Lekhpal Bharti 2025: यूपी में लेखपाल समेत कई पदों पर भर्ती जल्द, जानें कैसे होगा चयन

UP Lekhpal Bharti 2025: यूपी में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग में जल्द लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी में कुल लेखपाल के 9000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी.

By Ravi Mallick | May 19, 2025 5:29 PM
an image

UP Lekhpal Bharti 2025: उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग में हर साल लेखपाल के पदों पर भर्तियां होती है. इस कड़ी में इस साल भी लेखपाल के पदों पर जल्द भर्तियां होने वाली हैं. लेखपाल भर्ती के लिए उत्तर प्रेदश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा. बता दें कि यूपी में कुल लेखपाल के 9000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी.

उत्तर प्रेदश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से पीईटी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 17 जून 2025 तक का समय है. बता दें कि इस परीक्षा के बाद लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.

UP Lekhpal Bharti 2025: जानें कौन कर सकता है अप्लाई?

यूपी लेखपाल पात्रता 2025 में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों को पद के लिए पात्र होने के लिए निर्धारित यूपी लेखपाल आयु सीमा 2025 के तहत 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को UPSSSC PET स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे.

यूपी लेखपाल का काम

लेखपाल का ज्‍यादातर काम ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा होता है. लेखपाल को अपने क्षेत्र की जमीन की पूरी जानकारी रखनी होती है. गांव में कौन सी किसकी जमीन है, ये पूरा रिकॉर्ड लेखपाल के पास मिल जाएगा. गांव में जमीन की खरीदारी करनी हो या बेचना हो या बंटवारा करना हो, लेखपाल के बिना यह संभव नहीं हो पाता है.

यूपी में लेखपाल भर्ती में आवेदन के लिए फॉर्म UPSSSC की तरफ से जारी होगा. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट upssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर ही होता है.

ये भी पढ़ें: नालंदा यूनिवर्सिटी या IIM बोधगया, जानें किस कॉलेज में एमबीए की फीस कम

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version