Teacher without CTET: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 7466 LT ग्रेड शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. खास बात यह है कि इस बार CTET, STET या UPTET जैसे शिक्षक पात्रता प्रमाणपत्र की अनिवार्यता नहीं रखी गई है. इसका मतलब है कि अब बिना CTET पास किए (Teacher without CTET) भी शिक्षक बनने का अवसर मिल सकता है.
उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो 28 अगस्त 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, विषयवार रिक्तियां और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
UP LT Grade Teacher Application ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘LT Grade Teacher Recruitment 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- पूरा फॉर्म भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक प्रति प्रिंट कर लें.
UP LT Grade Teacher Recruitment 2025 Application Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
7466 पदों पर होगी भर्ती
UPPSC की ओर से जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही है. इस बार कुल 7466 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. पिछली बार यह भर्ती वर्ष 2018 में हुई थी, जिसमें 10768 पद भरे गए थे. करीब सात वर्षों के लंबे इंतजार के बाद यह प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है, जिससे लाखों अभ्यर्थियों को उम्मीद की किरण दिखी है.
Teacher without CTET: बिना CTET के शिक्षक बनने का मौका
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 7466 LT ग्रेड शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. खास बात यह है कि इस बार CTET, STET या UPTET जैसे शिक्षक पात्रता प्रमाणपत्र की अनिवार्यता नहीं रखी गई है. इसका मतलब है कि अब बिना CTET पास किए भी शिक्षक बनने का अवसर मिल सकता है.
UP LT Grade Teacher Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री और बीएड या समकक्ष शिक्षण योग्यता है. चूंकि इस बार शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य नहीं है, इसलिए बड़ी संख्या में ऐसे उम्मीदवार भी इस भर्ती में शामिल हो पाएंगे जो पहले पात्रता परीक्षा के अभाव में अवसर से वंचित रह जाते थे.
UP LT Grade Teacher Salary: कितनी होगी सैलरी?
यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 7 के तहत सैलरी मिलेगी. इस पद पर पे स्केल 44,900 रुपये 1,42,400 रुपये होगा. इसके अलावा कई सरकारी भत्तों का लाभ मिलेगा. इसमें आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
यह भी पढ़ें: छूट न जाए मौका, बिहार में 7279 स्पेशल टीचर भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई
Bihar Bank Job 2025: बिहार में SBI Clerk की बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट को मिलेगी 26730 सैलरी
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक में 6589 पदों पर वैकेंसी, बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी, सैलरी 26000 से ज्यादा
Bihar Sarkari Naukri: BSSC CGL 2025 में इतने पदों पर वैकेंसी, Apply करने की तारीख और योग्यता यहां Detail में
1 लाख पाने का सुनहरा मौका! 1731 पदों के लिए SSC ने जारी भर्ती