BEd वालों की बल्ले-बल्ले! 7 साल का इंतजार खत्म, सरकारी टीचर बनने के लिए CTET जरूरी नहीं

UP LT Grade Teacher Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 7466 पदों पर भर्तियां होंगी. बता दें कि यूपी में एलटी शिक्षकों की भर्ती सात साल के लंबे इंतजार के बाद आई है.

By Ravi Mallick | July 18, 2025 11:37 AM
an image

UP LT Grade Teacher Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने LT ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 7466 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. जो अभ्यर्थी वर्षों से शिक्षक बनने का सपना देख रहे थे, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है.

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती (UP LT Grade Teacher) के लिए जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, 28 जुलाई 2025 को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होगा और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.

UP LT Grade Teacher भर्ती का इंतजार

इस बार कुल 7466 पदों पर LT ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की जा रही है. यह भर्ती प्रदेशभर के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए की जाएगी. पिछली बार यह भर्ती वर्ष 2018 में आई थी, जिसमें कुल 10768 पदों को भरा गया था. लगभग सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद यह भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू की जा रही है. इससे लाखों उम्मीदवारों को नई उम्मीद मिली है.

इस दिन से करें अप्लाई

UPPSC की ओर से जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, विस्तृत विज्ञापन 28 जुलाई 2025 को प्रकाशित किया जाएगा. इसी दिन से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन से जुड़ी सभी शर्तें, पदों की संख्या विषयवार, आरक्षण की स्थिति, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में दी जाएगी.

  • इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
  • होमपेज पर Apply Online या Online Application लिंक पर क्लिक करें.
  • अब LT Grade Teacher Recruitment 2025 से संबंधित लिंक को चुनें.
  • नए उम्मीदवार को पहले New Registration करना होगा.
  • सबमिट करते ही आपके मोबाइल/ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा.

CTET या UPTET की जरूरत नहीं

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से केवल ग्रेजुएशन डिग्री के साथ बीएड (BEd) की डिग्री मांगी जाती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें CTET या UPTET सर्टिफिकेट की अनिवार्यता नहीं है. यानी CTET पास न होने पर भी आप इस भर्ती के लिए पात्र हो सकते हैं. अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अंकों के आधार पर मेरिट तैयार कर चयन किया जाएगा. इस भर्ती के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही योग्यता और चयन प्रक्रिया की जानकारी सामने आएगी.

ये भी पढ़ें: Maths से डर पर टेक्नोलॉजी में बनाना है Career तो 12वीं के बाद करें ये कोर्स, होती है पैसों की बारिश!

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version