UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस में नई भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! यूपी पुलिस जल्द ही 30,000 नए पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी. विधानसभा में इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल ने 2017 से अब तक 1.56 लाख कर्मियों की भर्ती पूरी कर ली है.
फिलहाल 60,200 पुलिस कर्मियों की भर्ती चल रही है और उन्हें एक महीने के अंदर ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा, जिसके बाद वे उत्तर प्रदेश पुलिस बल में शामिल हो जाएंगे. इस भाषण में उन्होंने कहा कि इसके अलावा 30,000 नई भर्तियां भी जल्द शुरू होंगी. अधिसूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
यूपी पुलिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- दूसरे चरण में यहां पुलिस भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- तीसरे चरण में अब अप्लाई लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरें.
- आखिरी चरण में दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान कर सबमिट करें.
UP Police Bharti 2025: चयन प्रक्रिया कैसी होगी
पिछली चयन प्रक्रिया के आधार पर चयन प्रक्रिया यह है कि इसमें लिखित परीक्षा, पीएसटी, दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण (दौड़) शामिल है. लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता, मानसिक योग्यता, बुद्धि लब्धि और तर्क क्षमता से संबंधित प्रश्न होंगे.
शारीरिक परीक्षण में पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ना होगा. उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट के साथ).
पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए भटक रहे हैं? और बनना चाहते हैं दरोगा! निकली है भर्ती, जल्द करें आवेदन
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
Bihar Bank Job 2025: बिहार में SBI Clerk की बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट को मिलेगी 26730 सैलरी
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक में 6589 पदों पर वैकेंसी, बिना इंटरव्यू मिलेगी नौकरी, सैलरी 26000 से ज्यादा
Bihar Sarkari Naukri: BSSC CGL 2025 में इतने पदों पर वैकेंसी, Apply करने की तारीख और योग्यता यहां Detail में
1 लाख पाने का सुनहरा मौका! 1731 पदों के लिए SSC ने जारी भर्ती