यूपी टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2022 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 10 जुलाई 2022 तक का समय मिला था. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स परीक्षा की नई तारीख देख सकते हैं.
UP TGT Exam 2025 Postponed: बदल गई यूपी टीजीटी परीक्षा की डेट
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार टीजीटी लिखित परीक्षा 14 और 15 मई को आयोजित की जानी थी. अब यह परीक्षा 21जुलाई और 22 जुलाई 2025 निर्धारित कर दिया गया है. अब उत्तर प्रदेश टीजीटी परीक्षा का आयोजन नई परीक्षा तारीखों को किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने परीक्षा तारीखों में संशोधन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में टीजीटी टीचर के 3213 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित होने वाली है.
UP TGT Exam 2025 छात्रों में नाराजगी
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की तरफ से इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया साल 2022 में शुरू हुई थी. इस वैकेंसी के लिए 3 साल से परीक्षा की तारीख का इंतजार किया जा रहा है. एग्जाम की फाइनल डेट से 14 दिन पहले परीक्षा की तारीख बदल दी गई है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहीर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2025 CBSE Board: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जल्द, चेक करने का आसान तरीका यहां